HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज : वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी का शव कमरे...

बागेश्वर न्यूज : वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी का शव कमरे से बरामद

बागेश्वर। वन विभाग में तैनात 35 वर्षीय दैनिक वेतन भोगी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वे शव को लेकर कपकोट के अपने मूल गांव कफोली के लिए रवाना हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बलवंत सिं​ह नामक यह वन विभाग का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वन परिसर कठायतवाड़ा में तैनात था। आज उसका शव कमरे में ही मिला।

बताया जा रहा है कि उसके दो छोटे बच्चे हैं। जबकि पत्नी दो साल पहले ही उसका साथ छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद बलवंत काफी तनाव में रहता था और शराब का भी अधिक सेवन करता था। उसकी मौत की वजह क्या रही यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उसके कमरे में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आर्थिक स्थित बेहद खराब होने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों ने उसके लिए दस हजार रुपये का चंदा एकत्रित भी किया।

बागेश्वर में सादगी के साथ मनाई गई गांधी जयन्ती

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments