Almora Breaking : मामूली कहासुनी में साथी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, देख लेने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एक युवक ने कहासुनी के बाद अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले की तहरीर युवक की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक युवक ने कहासुनी के बाद अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले की तहरीर युवक की ओर से कोतवाली में दी गई है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अल्मोड़ा कोतवाली में कैलाश चंद्र पुत्र स्व. बाल किशन निवासी ग्राम टाटिक, हाथीगैर द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि गत 2 मई को वह अपने दो साथियों सागर कुमार आर्या पुत्र ललित राम निवासी तल्ला ओडाखोला व दीपक जोशी निवासी गोलनाकरड़िया अल्मोड़ा के साथ फलसीमा के निकट उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास थे। इसी दौरान किसी बात पर आपस में कहासुनी हो गई। इसी बीच सागर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उनके पेट में जान से मारने की नियत से चाकू घोंपने का प्रयास किया।

किसी तरह बचाव करने पर वह बच गये, लेकिन उनके बांये हाथ में चाकू के प्रहार से जबरदस्त चोटें आई और वह लहुलूहान हो गये। जिसके बाद सागर अपने साथी दीपक की स्कूटी ले भाग गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद आरोपी युवक सागर की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

युवक का कहना है कि हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिससे वह सहमा हुआ है। इधर पीड़ित युवक कैलाश के भाई ने बताया कि उसके भाई पर हमला करने वाला आरोपी कैलाश घर से फरार है और उसके द्वारा तीसरे साथी दीपक की छीनी गई स्कूटी बरामद हो गई है, लेकिन हमलावर की गिरफ्तारी नही होने से उनका परिवार दहशत में है। इधर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में 324 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोरोना से जंग : दिल्ली—महराष्ट्र में नए मामलों में कमी, लेकिन चौंका रहे हैं मौतों के आंकड़े

पुलिस वालों का भी घर—परिवार होता है ! Corona पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए नही दी छुट्टी तो CO साहब ने whatsapp पर कप्तान को भेज दिया इस्तीफा

अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज

Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *