एनवाईके की भाषण प्रतियोगिता में दीपिका रही अव्वल, 05 हजार का नगद पुरस्कार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर, पांच हजार का नगद पुरस्कार व शील्ड…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर, पांच हजार का नगद पुरस्कार व शील्ड प्राप्त की। इसके अलावा दीपक त्रिपाठी ने द्विवतीय तथा तृतीय स्थान दिव्या जोशी ने प्राप्त किया।

जीआईसी अल्मोड़ा में आज बृहस्पतिवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन अल्मोड़ा द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्र शक्ति और राष्ट्र निर्माण के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ विषय था।

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मदन सिंह मेर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण और उसका भविष्य उस राष्ट्र की युवा पीढ़ी पर निर्भर होता है। छात्रों को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

इस प्रतियोगिता में 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों की प्रतिभा का निरीक्षण करने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशा पुरोहित, डॉ. हमीद, आरपी पंत पहुंचे। जिसमें प्रथम दीपिका, द्वितीय स्थान दीपक त्रिपाठी तथा तृतीय स्थान दिव्या जोशी ने प्राप्त किया जिन्हें प्रथम पुरस्कार 5000 रुपया नगद व एक शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपया नगद व एक शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपया नगद व एक शील्ड दी गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के दिवाकर भाटी व वॉलंटियर चंदन सिंह, अनुशिका किरोला, आरुषि बिष्ट, रवींद्र सिया,चंदन लाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *