देहरादून न्यूज : 34 दिनों में 3 लाख 1 हजार 615 टिफिन बांट दिए दून भाजपा ने

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 7…


देहरादून। भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 7 सुझाव व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के सभी 17 मंडलों में लॉक डाउन के बाद 26 मार्च से आज तक जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में योजनाबद्ध व निरन्तर प्रयास से मोदी किट व मोदी टिफन के माध्यम से जरुरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया और फेस मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गए जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की अगवाई में देहरादून के सभी मंडलों में कुल 301615 जरूरतमंदों को मोदी टिफ़िन के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए व 15888 जरूरतमंदों को मोदी राशन किट के अंतर्गत राशन वितरित किया गया । इसके साथ ही पीएम केयर फंड में 37,82,590 रुपये व सीएम रिलीफ फंड में 45,27,378 रुपये का सहयोग किया गया।इसके साथ ही सैनिटाइजर वितरित करने के अतिरिक्त अनेको क्षेत्र सैनेटाइज़ किये गए। महिला मोर्चा द्वारा स्वयं फेस कवर निर्मित कर 10600 फेस कवर वितरित किए गए ।निरन्तर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जाता रहा।

इन सब पुनीत कार्यो में जिले स्तर पर जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, वीर सिंह, विनय कंडवाल, स0राजकुमार, अमित डबराल,नवीन रावत,शरद रावत विपुल मंडोली, अमर चौहान, सतीश सेमवाल,राजेश जुगलान, गणेश रावत, अनुज गुलेरिया, दिनेश कौशिक, मोहन पेटवाल, प्रेम पुण्डीर सहित सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों व सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *