ब्रेकिंग : दिल्ली को मिले 500 रेलवे कोच, बढ़ेंगे 8000 बेड

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को हुई मीटिंग में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र के सामने कई मांगें रखी…

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को हुई मीटिंग में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र के सामने कई मांगें रखी हैं। दिल्ली सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के लिए क्षमता बढ़ाई जाए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज होना चाहिए।

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर कैपिंग रेट लागू किया जाए। प्राइवेट लैब्स में भी कोरोना टेस्ट किया जाए जहां जांच की कीमत किफायती रखी जाए। कोरोना टेस्ट भी अन्य बीमारियों में होने वाले टेस्ट की तरह ही होना चाहिए और रिपोर्ट आसानी से मिलनी चाहिए।

केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्राइवेट अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाई जाए। साथ ही अगले सप्ताह तक कोरोना मरीजों के लिए 20 हजार अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया जाए। कुछ होटलों और बैंक्वेट हॉल को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।

मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 40 छोटे होटलों को अस्पतालों से जोड़ना चाहिए जिसमें 4000 बेड हैं। जबकि बैंक्वेट हॉल को नर्सिंग होम्स से जोड़ा चाहिए। 10-49 बेड वाले सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को कोविड फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हालांकि IVF सेंटर, आंख के अस्पताल और मैटरनिटी नर्सिंग होम को इससे छूट मिले। इससे दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 500 अतिरिक्त बेड बढ़ जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना रोगियों के लिए बिस्तरों की कमी को देखते हुए, केंद्र में मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का फैसला किया है। ये रेलवे कोच न केवल दिल्ली में 8000 बेड बढ़ाएंगे बल्कि ये कोच कोरोना से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *