बागेश्वर : पहले किया अतिक्रमण, अब फ्री होल्ड किए जाने की मांग

बागेश्वर। जिले में पूर्व से सरकारी भूमि व नदी किनारे किए गए कब्जे को अब फ्री होल्ड किए जाने की मांग भी होने लगी है।…

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। जिले में पूर्व से सरकारी भूमि व नदी किनारे किए गए कब्जे को अब फ्री होल्ड किए जाने की मांग भी होने लगी है। जिससे नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार की हजारों एकड़
भूमि में कई लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास स्थापित किए हैं। जिन्हें हटाना अब वाजिफ नहीं होगा। अतः सरकार को जमीन को फ्री होल्ड कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में भांग की खेती पर युवाओं को सजा देने पर कहा है कि इससे जेल में बंद युवा बाहर आएंगे तो स्थिति भयावह होगी।

जनशताब्दी ट्रेन का हल्द्वानी स्टॉपेज बंद होने से यात्री परेशान

इसके अलावा संगठन ने पहाड़ में खड़िया आधारित उदयोग स्थापित
करने, पहाड़ को जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की भी मांग की है। जहां अन्य मांगों पर जनता ने संगठन का समर्थन किया है वहीं पूर्व में किए अतिक्रमण को मान्यता दिलाने व भांग की खेती के संबंध में स्पष्ट मांग न करना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने की मांग कई संगठन कर चुके हैं तथा इस मामले में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जन हित याचिका कर चुके हैं जिससे इस मांग पर सर्वाधिक चर्चा रही।

बागेश्वर : दो बहनों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

एमबीपीजी कॉलेज में अलग से बनेगा लाइब्रेरी कार्ड, पांच साल तक एक ही कार्ड से ले सकेंगे किताबें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *