Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now
  • बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग के लिए उठाई आवाज
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने बागेश्वर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई है। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से रेलमार्ग के लिए बजट स्वीकृत कर टनकपुर में जल्द इसका शिलान्यास करने की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि चीन-भारत सीमा तक सड़क और रेल लाइन का निर्माण कर चुका है, जबकि हमारे देश को सीमा तक रेल लाइन पहुंचानी चाहिए।

रविवार को समिति से जुड़े लोग तहसील परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सभा की। अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा जब रेल आएगी तभी जिले का विकास होगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को चाहिए वह बजट स्वीकृत कर मार्ग का निर्माण करें। वक्ताओं ने कहा सर्वे लोकेशन बोर्ड द्वारा अधिकृत बोर्ड द्वारा 29 करोड़ की धनराशि से पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े लोग कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री से मिल चुके हैं। उन्हें मार्ग निर्माण का आश्वासन तो मिलता रहा है, लेकिन बजट अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने जल्द बजट स्वीकृत करने रेल योजना का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करने की मांग की है। संचालन गिरीश पाठक ने किया। इस मौके पर प्रवीण दफौटी, महेंद्र कोश्यारी, डॉ. प्रताप सिंह गड़िया, हयात मेहता, किशन राम, सरस्वती गैलाकोटी, पार्वती पांडे, सावित्री परिहार, गीता रावल, इंदिरा जोशी, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here