HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों की तैनाती, डीएम...

हल्द्वानी : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों की तैनाती, डीएम बोले- लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किये जाने हेतु नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाध करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी एक-दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपना मोबाईल खुला रखेंगे। उन्होंने कहा कि सौंपे हुए कार्यों एवं दायित्वों में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी। शिथिलता बरतने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं कोविड महामारी कन्ट्रोल रेगुलेशन 2020 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रतिकूल अथवा दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी बंसल ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट नोडल परियोजना निदेशक अजय सिंह व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, कानून व्यवस्था नोडल पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार कार्मिक व्यवस्था प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता व अपर प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी होंगे, वाहन व्यवस्था प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, नन्द किशोर व जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन होंगे। सेनेटाईजेशन एवं सफाई व्यवस्था प्रभारी मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल विजय बिष्ट होंगे।

सभी स्वास्थ्य कार्मिकों सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पन्त व परियोजना निदेशक अजय सिंह द्वारा दिया जायेगा। डाटा मैनेजमेंट एवं कोविड पोर्टल पर डाटा फीडिंग के प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा होंगे। व्यय लेखा व मार्केटिंग दर निर्धारण हेतु मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या को प्रभारी बनाया गया है।

दिव्यांगों का चिन्हीकरण व वर्गीकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व व जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन प्रभारी होंगे। वैक्सीनेशन कन्ट्रोल रूम हेतु जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को प्रभारी बनाया गया है। बेस ऑफिस एवं लाईजनिंग ऑफिसर्स के रूप में मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार व अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही पेयजल, विद्युत, वैक्सीनेशन कार्यक्रम हेतु सहायक उपकरणों की व्यवस्था आदि हेतु भी प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments