स्वतंत्रता की वर्षगांठ: अल्मोड़ा नगर के आसपास भी रही धूम, कपीना में बिट्टू ने किया ध्वजारोहण, कटारमल व हवालबाग में भी हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व

अल्मोड़ा, 16 अगस्त। अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ और देश के लिए प्राणों…

अल्मोड़ा, 16 अगस्त। अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विद्यालयों में आनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने केडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कपीना (अल्मोड़ा) में ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के गौरव राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि यह वह महान दिन है, जब राष्ट्र अपने महान शहीदों को नमन करता है और उनकी शहादत को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी लंबे संघर्ष के बाद मिली है, जिसे संजोये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। ऐसा संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्र शेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित किए गए। वहीं श्री कर्नाटक ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई कि- न तो नशा करेंगे और न करने देंगे। ऐसा संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंदी पांडे, दीपा पाटनी, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, प्रबंधक संतोष जोशी, प्रधानाचार्या वंदना जोशी, हेम जोशी, दीप नारायण बिष्ट, अखिल कुमार, प्रकाश सिंह, कैलाश उप्रेती तथा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
कटारमल: जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में संस्थान के निदेशक डा. आरएस ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी के आंदोलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी वैज्ञानिकों, कर्मचारियों तथा शोधार्थियों से मिल-जुल देश हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर संस्थान परिसर में पौधारोपण किया गया।
हवालबाग। राजकीय इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में स्वतंत्रता दिवस सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने झंडारोहण किया। इस मौके पर डा. कपिल नयाल एवं मोती प्रसाद साहू ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। आनलाइन प्रतियोगिताएं कराई गई। स्वतंत्रता दिवस विषय पर आयोजित आनलाइन गूगल मीट से भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कमल भट्ट प्रथम, कृष्णा भट्ट द्वितीय व निशा लोहनी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में अंकित मुसुयूनि ने प्रथम व निकिता पिलखवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गंदगी मुक्त मेरा भारत विषयक निबंध प्रतियोगिता में मनोज तिवारी ने प्रथम, निधि मुस्यूनी द्वितीय व अनुषा लोहनी तृतीय रही। गंदगी मुक्त मेरा भारत विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में ममता आर्य, पूजा नेगी व कंचन भट्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अक्षय कुमार प्रथम रहे जबकि सीनियर वर्ग में मनोज तिवारी, निकिता नेगी व अर्चना बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कार्यक्रमों का संयोजन डॉ कपिल नयाल ने किया। कार्यक्रम में सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर अष्ट भुजा दुबे, नवनीत पांडेय, तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, बीएल यादव, धन सिंह धोनी, शंकर दत्त भट्ट, कृपाल सिंह बिष्ट ,कमलेश जोशी, सुमन पाठक, नवीन वर्मा, कमलेश मिश्र, गणेश पालनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *