HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: राज्य स्तर पर ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ी अव्वल

Bageshwar: राज्य स्तर पर ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ी अव्वल

— खिलाड़ियों के दबदबे से पहला स्थान पर रहा जिला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वधान में राज्य स्तरीय ऑफिशियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में 39 स्वर्ण पदक के साथ बागेश्वर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

देहरादून में 25 से 26 जून को टच वुड स्कूल प्रतियोगिता खेली गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, सीनियर के क्यूरेगी व पूमसे के भार वर्गों में प्रतियोगिता संपन्न हुई, प्रतियोगिता में जनपद बागेश्वर की टीम ने 39 स्वर्ण, 18 रजत तथा 20 कांस्य पदक लेकर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद की टीम के साथ कोच, मैनेजर व निर्णायकों में कमलेश तिवारी, अनीता पांडे, ललित नेगी, गोकुल खेतवाल, अनिल कार्की, जगदीश जोशी, किशोर कुमार, विजय गडि़या रहे। टीम के इस प्रदर्शन पर ओलंपिक संघ के राजीव मेहता, डॉ. डीके सिह, चंद्र विजय बिष्ट, दरवान परिहार, अनिल कार्की, आशीष धपोला, किरन नेगी, मनीष गडिया, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, हरीश ऐठानी आदि ने खुशी जताई है।
स्वर्ण पदक विजेता

देवाशीष, पवन नेगी, तनुज दानू, कृष्णा साह, भूमिका टाकुली, लता कोरंगा, वर्षा देवली, कार्तिक पांडे, योगेश धामी, खुशी बाफिला, दिया जोशी, अमन पांडे, विनय गोस्वामी, मानवी रावत, प्रियंका पांडे, विवेक साह, साहिल मिश्रा, महेंद्र परिहार, विशाखा साह, पीयूष मेहता, अभिषेक पाठक, यशराज, वर्षा, भूमिका, याशिका, गोकुल गिरी, अभिषेक चौबे, अनुष्का जोशी, ललित, प्रियांशु, मोहित, दिवाकर, लक्ष्मी, नीरज, खुशी, दिवाकर, नीरज, सिद्धार्थ, जगदीश जोशी आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments