मानसून सत्र से निपटने को डीएम ने अफसरों को किया अलर्ट

आपसी समन्वय से कार्य करें और इंतजामात चाक-चौबंद करेंः तोमर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आपदा प्रबंधन के तहत आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे बैठक आयोजित की। जिसमें जिलाधिकारी ने मानसून सत्र से निपटने के लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी तोमर ने आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय मार्ग, आरईएस सहित सभी कार्यदायी संस्थाआंे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मोटरमार्गों की नालियों की सफाई, बन्द पडे़ कलमटों को खोलने की कार्यवाही मानसून से पूर्व पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा मानसून सत्र के दौरान निर्धारित स्थानों पर जेसीबी की तैनाती करते हुए वाहन चालकों के मोबाईल आपदा कन्ट्रोल रूम में प्रेषित किये जाय। उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को अंजाम दिया जाए। जिलाधिकारी ने सड़क मार्गों के आसपास पड़े मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर मानसून को दृष्टिगत रखते हुए कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाय। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम मंे नामित अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम व मोबाईल नम्बर आपदा कन्ट्रोल रूम में प्रेषित किये जाय। सिंचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाय। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सड़क मार्ग से लगे पेड़ों की लापिंग का कार्य मानसून से पूर्व करने और अति संवेदनशील पेड़ों को कटवाया जाए।

जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान मे जनपद में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित किया जाय। उन्होंने निर्देश पेयजल आपूर्ति हेतु पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशील विद्यालयों का चिन्हिकरण कर सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मानसून अवधि के दौरान गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए उन्हें आशाओं के माध्यम से नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती करना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, विभागीय परिसंपत्तियों का आंकलन आदि विषयों से संबंधित निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, संयुक्त मजिस्टेट रानीखेत जयकिशन सहित पुलिस, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here