Darpin Hospital के डॉ. दर्शन मेहरा व डॉ. पिंकी मेहरा चितई में करेंगे भंडारा

👉 11 जून सुबह 10 बजे से आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। डारपिन अस्पताल (Darpin Hospital) बरेली के डॉ. दर्शन मेहरा व डॉ. पिंकी मेहरा की…

Darpin Hospital के डॉ. दर्शन मेहरा व डॉ. पिंकी मेहरा चितई में करेंगे भंडारा

👉 11 जून सुबह 10 बजे से आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। डारपिन अस्पताल (Darpin Hospital) बरेली के डॉ. दर्शन मेहरा व डॉ. पिंकी मेहरा की ओर से​ चितई ​स्थित ग्वल मंदिर में 11 जून को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रसाद वितरण सुबह 10 से दोपहर 02 बजे के बीच होगा।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सक दंपत्ति की चितई स्थित ग्वल देवता में अपार आस्था है। डॉ. दर्शन मेहरा (Dr. Darshan Mehra MD MEDICINE) ROGELDHAND UNIVERSITY में प्रोफेसर भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. पिंकी मेहरा (Dr Pinki Mehra MDS) भी एक योग्य चिकित्सक होने के साथ ही धर्म परायण महिला भी हैं। डॉक्टर दंपत्ति Darpin Hospital, संजय नगर रोड, बरेली, उत्तर प्रदेश का संचालन करते हैं। डॉक्टर मेहरा मूल रूप से अल्मोड़ा में सोमेश्वर के निवासी हैं।

इधर डॉ. दर्शन मेहरा व डॉ. पिंकी मेहरा (Darpin Hospital) ने आम श्रद्धालु जन से 11 जून को चितई में आयोजित भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है। यह आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा।

OTT प्लेटफॉर्म को दिखानी होंगी तंबाकू रोधी चेतावनियां, नए नियम जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *