⏩ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के धड़ाधड़ चालान

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

क्वारब के नव नियुक्त चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण ने हाईवे पर लापरवाह वाहन चालकों पर पर एक्शन लेते हुए धड़ाधड़ चालान किये और 4500 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला। उन्होंने होटल व ढ़ाबे वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई उनके वहां शराब पीते पाया गया तो रेस्टोरेंट स्वामी व ग्राहक दोनों पर कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद की सभी थाना-चौकियों को कड़े आदेश जारी किये हैं। जिसमें नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग व शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई को कहा गया है। साथ ही हाईवे पर होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट में शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई को भी कहा है। निर्देशों के अनुपालन में क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 10 वाहनों का चालान करते हुए 4500 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। बेतरतीब ढंग से चलाने पर एक चालान कोर्ट का भी हुआ। चौकी इंचार्ज ने कहा कि चौकी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि होटल व ढ़ाबों के संचालकों को चेतावनी दी कि वह किसी को शराब पीने की इजाजत नहीं दें, अन्यथा सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने वाले के अलावा होटल, रेस्टोरेंट या ढ़ाबा संचालक पर भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेल्मेट अनिवार्य रूप से पहनने व पूरे कागज लेकर चलने को कहा। चेकिंग अभियान में उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम कुमार, गोपाल बिष्ट भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here