ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना टीका लगाने के बाद तेलंगाना में ड्राइवर की मौत, पंजाब में आशा वर्कर गंभीर

तेलंगाना। कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के बीच साइड इफेक्ट की चिंताजनक खबरें आ रही है। तेलंगाना में एक एंबुलेंस ड्राइवर की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई है। दूसरी ओर पंजाब के फिरोजपुर में एक आशा वर्कर की तबीयत नासाज है। हालांकि अभी इस मामले में चिकित्सक कुछ भी खुलकर नहीं कर रहे हैं कि दोनों घटनाओं से वैक्सीन का कितना ताल्लुक है।
फिरोजपुर की रहने वाली आशा कार्यकत्री 35 वर्षीय बिंदिया को कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे बुधवार को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। बिंदिया का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद जब वह घर गई तो अचानक उसका ब्लड प्रेशर लेवल गिरने लगा। पहले वो प्राइवेट क्लिनिक गई। फिर उसके बाद सरकारी अस्पताल आई। फिरोजपुर के सीएमओ डॉ. शशि भूषण का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है। हम यह नहीं कह सकते हैं कि वैक्सीन के कारण आशा कार्यकत्री को दिक्कत हुई है।
उधर, तेलंगाना के निर्मल जिले में एक एंबुलेस ड्राइवर की कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी विठ्ठल ने 19 जनवरी को सुबह 11ः 30 बजे टीका लिया थां रात में उसके सीने में दर्द होने लगा और 20 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गईं। परिवार को विठ्ठल की मौत के पीछे टीकाकरण पर संदेह है, लेकिन जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक निष्कर्ष बताते हैं कि मृत्यु टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिला एईएफआई समिति मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट राज्य एईएफआई समिति को सौंपेगी।