हल्द्वानी न्यूज : डीएम बंसल के प्रयासों से पंख लगने लगे अमृतपुर बायपास परियोजना को

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयासों से अमृतपुर बाईपास सड़क निर्माण को अब पंख लगने लगे हैं। छिले दिनों सीएम त्रिवेेंद्र सिंह रावत ने…

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयासों से अमृतपुर बाईपास सड़क निर्माण को अब पंख लगने लगे हैं। छिले दिनों सीएम त्रिवेेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क की घोषणा की थी। इस जनहित के मेगा प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ दो बार मौका मुआयना किया तथा इस प्रोजेक्ट की भौगोलिक स्थिति का विशलेषण किया तथा मुख्यमंत्री से इस प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में विशेष आग्रह किया गया।

जिलाधिकारी के इस महत्वपूर्ण मेगा जनहित के प्रोजेक्ट को मुख्यमत्री द्वारा अभिनव एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की श्रेणी मे रखते हुये जिला प्रशासन की विशेष सराहना की और मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रोजेक्ट के सम्बन्ध मे गुजरे समय नैनीताल मे आयोजित कार्यक्रम मे सार्वजनिक तौर पर घोषणा भी की।
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि अमृतपुर बाईपास योजना के निर्माण होने से पर्यटन का विकास होगा वहीं गुलाबघाटी के पास लगने वाले जाम से निजात भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल के अल्मोडा,पिथौरागढ, चम्पावत व बागेश्वर से पर्यटन सीजन में आने वाले 80 प्रतिशत वाहन भीमताल रानीबाग मोटरमार्ग का प्रयोग करते हैं ऐसे मे पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनोें से गुलाबघाटी में जाम लग जाता है। जिसके कारण हल्द्वानी महानगर की यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो जाती है। अमृतपुर बाईपास बनने से वाहनों को गौलापार बाईपास से गुजारा जायेगा जिससे गौलापार क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा, नये व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित होंगे जिससे स्थानीय लोगोें को रोजगार भी मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट के लिए शासन द्वारा 70 लाख की धनराशि डीपीआर बनाने हेतु आवंटित कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर 41 करोड का व्यय होगा जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के मार्गदर्शन मे तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि गुलाबघाटी सडक पर कच्ची भूमि होने के कारण बार-बार सड़क निर्माण पर धनराशि व्यय होता था इसके दीर्घकालीन समाधान हेतु जिलाधिकारी बंसल ने अमृतपुर बाईपास बनाने हेतु सर्वे लोनिवि अधिकारियों के साथ ही भ-वैज्ञानिको से कराया। इस सडक के निर्माण के लिए आईआईटी रूडकी के भू-वैज्ञानिको ने तकनीकी सर्वे भी पूरा कर लिया है।
बंसल ने बताया कि बढते हुये वाहनों के दबाव के कारण पर्यटक सीजन में मीलों लम्बा जाम लगने से लोगों व पर्यटकों के समय की बर्बादी होती थी और इस जाम का असर यह होता था कि शहर के अन्य मार्ग भी वाहनों की लम्बी कतारों से जाम युक्त हो जाते थे और ऐसे मे वाहनो का आवागमन काफी समय तक बाधित रहता था।

इस समस्या के स्थाई निराकरण के लिए अमृतपुर बाईपास निर्माण से इस विकट समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा और हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले तथा आने वाले वाहनों को जाम की स्थिति से नही गुजरा होगा।
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 550/2019 के क्रम मे जनपद नैनीताल के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 (109) काठगोदाम से रानीबाग प्रभाग हेतु बाईपास मोटरमार्ग तथा 90 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल के निर्माण हेतु 3.27 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हो रही है। इस वन भूमि के सापेक्ष क्षतिपूरक वृक्षारोपण हेतु दोगुने क्षेत्रफल की हेक्टेयर सिविल भूमि को वन विभाग के पक्ष मे हस्तानान्तरित कर दिया गया है।

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों तथा लोनिवि के अभियन्ताओ द्वारा कर लिया गया है। जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए उप जिलाधिकारी रिचा सिंह तथा अनुराग आर्य के विशेष प्रयासोें से दो माह के भीतर वन विभाग को हस्तान्तरित होेने वाली भूमि का चयन किया गया। जिलाधिकारी बंसल ने प्रशासनिक अधिकारियों तथा लोनिवि के अभियन्ताओं को त्वरित सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाने लिए बधाई दी है।

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *