HomeBreaking Newsउत्तराखंड में 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके

उत्तराखंड में 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके

उत्तरकाशी| उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजकर 44 मिनट पर उत्तरकाशी में भूकंप का झटका हुआ। भूकंप की तीव्रता 2.5 रिक्‍टर बताई गई है। भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में है।

भूकंप जोन पांच में आता है उत्तराखंड

बता दें कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है।

12 स्थानों पर भूकंपमापी यंत्र स्थापित

इसके लिए कुमाऊं में मुनस्यारी, तोली, भराणीसैंण चमोली, चंपावत के सुयालखर्क, कालखेत, धौलछीना, मासी, चंपावत के सुयालखर्क, कालखेत, धौलछीना, मासी, देवाल, फरसाली कपकोट, पांगला पिथौरागढ़, कुमइया चौड़ पिथौरागढ़ समेत 12 स्थानों पर भूकंपमापी यंत्र स्थापित किए गए हैं।

क्‍यों आते हैं इस क्षेत्र में भूकंप

हिमालयी क्षेत्र में इंडो-यूरेशियन प्लेट की टकराहट के चलते जमीन के भीतर से ऊर्जा बाहर निकलती रहती है। जो भूकंप आने का स्वाभाविक कारण है। 1999 से 2018 तक करीब 5500 से छह हजार तक भूकंप आए, इसमें से 600 से ज्‍यादा भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीटयूड थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments