लालकुआं : झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में शिक्षा, स्वच्छता एवं महिला जन-जागरूकता अभियान

लालकुआं। यूजीसी एचआरडीसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की निदेशक प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी एवं सहायक निदेशक प्रोफेसर रीतेश शाह के दिशा निर्देशन में आयोजित फैकल्टी इंडक्शन…

लालकुआं। यूजीसी एचआरडीसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की निदेशक प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी एवं सहायक निदेशक प्रोफेसर रीतेश शाह के दिशा निर्देशन में आयोजित फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम-4 में रिसर्च प्रपोजल एवं एक्शन रिसर्च के तहत लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड डॉक्टर हेम चंद्र पाण्डे एवं डॉक्टर गीता तिवारी पाण्डे असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान द्वारा लालकुआं के नगीना कॉलोनी एवं तिवारी नगर झुग्गी-झोपड़ी बाहुल्य क्षेत्र में विगत एक माह से एक्शन रिसर्च के तहत बच्चों को शिक्षा और महिलाओं को संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए झुग्गी-झोपड़ी बाहुल्य क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं शौचालय, पीने के पानी, जलभराव और महिला अधिकारों की अनभिज्ञता के संबंध में रिसर्च प्रपोजल तैयार किया गया। झुग्गी-झोपड़ी बाहुल्य क्षेत्र में किए गए एक्शन रिसर्च एवं रिसर्च प्रपोजल को यूजीसी-एचआरडीसी-केयू फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम-4 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को प्रेषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *