Breaking: कुमाऊं में इस जगह पकड़ी 06 लाख की चुनाव प्रचार सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, चंपावतजिले में एसएसटी व पुलिस की साझा टीम ने बड़ी मात्रा में ढोई जा रही चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है। बिना कागजात…

सीएनई रिपोर्टर, चंपावत
जिले में एसएसटी व पुलिस की साझा टीम ने बड़ी मात्रा में ढोई जा रही चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है। बिना कागजात के 21 बोरों में करीब 06 लाख रुपये की प्रचार सामग्री परिवहन की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि जिले में एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करापे के लिए पुलिस चौकन्नी है और सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग व कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस तथा SST-Static Surveillance Team ने जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास पिकप संख्या UP 14 HT-1748 में खटीमा से भरकर लोहाघाट लाई जा रही चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह प्रचार सामग्री 21 बोरों में भरी थी। जिसकी कीमत करीब 06 लाख रूपये बताई गई है। इस प्रचार सामग्री के संबंध में वाहन चालक कोई वैध बिल या अनुमति पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया। टीम ने चुनाव प्रचार सामग्री को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जब्त कर लिया और इस मामले पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जानिये क्या—क्या था

बरामद प्रचार सामग्री में 1200 रुपये का पटका सफेद रंगीन कपड़ा, 01 लाख रुपये की टोपियां, 35 हजार रुपये का कूण्डा साटन, 36 हजार रुपये के स्टीकर, 30 हजार रुपये के पोस्टर, 22 हजार रुपये के पंपलेट, 50 हजार रुपये के मास्क, 580 रुपये के टी शर्ट व 05 हजार रुपये के रोलो फ्लैग शामिल था। SST व पुलिस टीम में मजिस्ट्रेट दीप चंद्र कांडपाल, एचसीपी योगेंद्र दत्त, कांस्टिेबिल भुवन लाल, कपूर पाल, सुरेंद्र सिंह व एचजी मनोज गहतोड़ी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *