तैयारियां : अल्मोड़ा कैंपस प्रशासन ने कसी कमर, कोविड—19 ने बढ़ाया इंतजामों का दायरा, हास्टलों व कैंपस में सेनेटाइजेशन पर जोर, दो घंटे चलेगी एक पाली

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 4 सितंबर, 2020कुमाऊं विश्वविद्यालय से निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्नातक एवं परास्नातक की अंतिम वर्ष (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 4 सितंबर, 2020

कुमाऊं विश्वविद्यालय से निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्नातक एवं परास्नातक की अंतिम वर्ष (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के प्रशासन ने भी कमर कस ली है। कोविड—19 के दौर ने इंतजामों का दायरा बढ़ा दिया है। इस बीच तैयारियां कोविड—19 के मद्देनजर चल रही हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से कैंपस प्रशासन द्वारा छात्र—छ़ात्राओं के परीक्षा कक्षों समेत पूरे कैंपस को सेनेटाइज किया जा रहा है। हास्टलों को भी सेनेटाइज किया गया है।
गौरतलब है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्नातक एवं परास्नातक की अंतिम वर्ष (अंतिम सेमेस्टर) की परीक्षाएं 14 सितंबर से होनी हैं। जो एक माह तक चलेंगी। इस दफा कोरोना महामारी के कारण अतिरिक्त इंतजामों का बोझ बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण की एंट्री रोकने के लिए हर जरूरी इंतजामों में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा का प्रशासन जुटा पड़ा है। इसमें जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। परीक्षाओं की तैयारी के सिलसिले में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में पूरे परिसर व परीक्षा कक्षों को सेनेटाइज करने कर कार्य चल रहा है। हास्टलों में रहने वाले छात्र—छ़ात्राएं लाकडाउन के बाद अपने घरों को चले गए थे, जो अब परीक्षा देने हेतु आने लगे हैं। इसलिए हास्टलों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के तहत हर एहतियात बरती जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण से प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र—छात्राएं सभी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को अभी से अंतिम रूप दिया जाने लगा है। सेनेटाइज करने के कार्य के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराई जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा अवधि तीन घंटे के स्थान पर दो ही घंटे रखी गई है। पहली पाली पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। यह भी बताया कि सेनेटाइज के लिए टीमें बना ली हैं। जो परीक्षा अवधि में दो पालियों के अंतराल के बीच कक्षों को सेनेटाइज करेंगी। प्रो. बिष्ट ने बताया कि व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *