नैनीताल : इस होम स्टे पर बगैर सत्यापन रखे थे कार्मिक, 10 हजार का चालान

सीएनई रिपोर्टर, रामगढ़ यहां ब्लॉक रामगढ़ स्थित छतोला में एक होम स्टे की पुलिस टीम ने आज चेकिंग की। इस दौरान होम स्टे में कार्यरत…

सीएनई रिपोर्टर, रामगढ़

यहां ब्लॉक रामगढ़ स्थित छतोला में एक होम स्टे की पुलिस टीम ने आज चेकिंग की। इस दौरान होम स्टे में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होन पर 10 हजार का कोर्ट का चालान ठोका गया।

उल्लेखनीय है कि पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्थापित होम स्टे, होटल आदि की चेकिंग के सख्त निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत तमाम जनपदों में पुलिस प्रशासन द्वारा होटलों व होम स्टे आदी की चेकिंग कर आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज ‘कां छा सारा होम स्टे, छतोला’ का दौरा किया गया। जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पाया कि होम स्टे में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया है, जो एक गंभीर मामला बनता है। जिस पर तत्काल होम स्टे पर 10 हजार का कोर्ट का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान क्वारब चौकी से एचएसआई गोविंदी टम्टा व कांस्टेबल गोपाल बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *