ALMORA NEWS: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जीआईसी अल्मोड़ा में प्रतियोगिताओं की धूम, बच्चों मेंं जागृत की वैज्ञानिक रुचि, इनाम व प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यूकॉस्ट उत्तराखंड के सौजन्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यूकॉस्ट उत्तराखंड के सौजन्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। अलग—अलग प्रतियोगिताओं में अपने—अपने वर्गों में आदित्य, हर्षित, राकेश, संजय, नीरज व हिमांशु प्रथम रहे। इससे पहले बच्चों में वैज्ञानिक रुचि पैदा करने के लिए उन्हें वैज्ञानिक पहलुओं से प्रेरित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एमएस मेर ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सीवी रमन के वैज्ञानिक चरित्र को अपने जीवन में उतारें। ब्लाक विज्ञान समन्वयक डा. ललित जलाल ने कहा कि सीवी रमन एशिया के प्रथम वै​ज्ञानिक रहे, जिन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर ने सीवी रमन के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरित किया। अतिथि राजेश बिष्ट ने कहा कि महान वैज्ञानिक सीवी रमन से सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें कोविड—19 के नियमों का पालन करते हुए करीब 80 बच्चों ने शिरकत की। अंत में अव्वल रहने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन मदन भंडारी ने किया जबकि निर्णायकों में मदन भंडारी, हरीश भट्ट, जनक जोशी, आरसीएस रौतेला, जगदीश पांडे, दीपक पांडे, डा. आरएस रावत, मयंक तिवारी, तरुण गैड़ा आ​दि शामिल रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य नेगी प्रथम, अंशुल कुमार द्वितीय व कमलेश कुमार तृतीय रहे जबकि निबंध प्रतियोगिता में हर्षित पांडे प्रथम, ललित जोशी द्वितीय व नीरज भट्ट और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राकेश भट्ट प्रथम, संजय सिंह सतवाल द्वितीय व हर्षित टम्टा तृतीय रहे। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में संजय सतवाल प्रथम, भुवन तिवारी द्वितीय व मनोज कुमार तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में नीरज जोशी प्रथम, चंदन राम द्वितीय व अंकित पांडे तृतीय रहे जब​कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिमांशु भट्ट प्रथम, अंकित पांडे द्वितीय व पारस पांडे तृतीय रहे।
——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *