एक्स पैरामिल्ट्री का सम्मेलन 09 दिसंबर को, सीएम धामी करेंगे शिरकत

✒️ डीआईजी पीएस सलारिया से मिला प्रतिनिधिमंडल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एक्स पैरामिल्ट्री का सम्मेलन 09 दिसंबर, 2022 को सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेंटर काठगोदाम में होगा। सम्मेलन…

डीआईजी पीएस सलारिया से मिला एक्स पैरामिल्ट्री संगठन का प्रतिनिधिमंडल

✒️ डीआईजी पीएस सलारिया से मिला प्रतिनिधिमंडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एक्स पैरामिल्ट्री का सम्मेलन 09 दिसंबर, 2022 को सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेंटर काठगोदाम में होगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी शिरकत करेंगे। उनके द्वारा सेवानिवृत्त पैरामिल्ट्री के लोगों को संबोधित किया जायेगा।

एक्स पैरामिल्ट्री के सम्मेलन के सिलसिले में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एस.एस.बी. फ्रेन्टियर हेड क्वाटर रानीखेत में डीआईजी पीएस सलारिया (DIG Paramjit Singh Salaria) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में तारा दत्त शर्मा, डीके पांडे एवं हरी सिंह रावत भी शामिल थे। इस दौरा एक्स पेरामिल्ट्री के जवानों की ​ विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विवर्श किया गया।

तय किया गया कि 09 दिसम्बर 2022 को होने वाले सम्मेलन के लिए उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से शिरकत करने वाले सेवानिवृत्त पैरामिल्ट्री के लोगों के लिए एस.एस.बी. ट्रांजिट कैंप काठगोदाम नजदीक रेलवे काठगोदाम में रहने की व्यवस्था की जायेगी तथा मीटिंग स्थल पर जाने के लिए गाड़ियां प्रदान की जायेंगी। इसे अलावा शीघ्र ही सेवानिवृत्त बी.एस.एफ., सी.पी.एफ. आई.टी.बी.पी., सी.आई.एस.एफ., एस.एस.बी. के लोगों को पूर्व की भांति एस.एस.बी. कैंटीन से मदिरा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

तय हुआ जल्द ही फ्रेन्टियर हेड क्वाटर रानीखेत में हर तीन माह पर एक्स पैरामिल्ट्री की के लोगों के कल्याण के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 09 दिसंबर को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी आमंत्रित किया गया है। वह यहां एक्स पैरा मिल्ट्री के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *