समस्या : स्टॉफ की कमी से जूझ रहा अटल उत्कृष्ट रा.आ.इ. कॉलेज बेतालघाट

✒️ कैसे चले व्यवस्था, बच्चों को पढ़ायें या कार्यालय संभालें गुरूजन सीएनई रपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बेतालघाट में कार्यालय स्टॉफ की…

इंटर कॉलेज बेतालघाट

✒️ कैसे चले व्यवस्था, बच्चों को पढ़ायें या कार्यालय संभालें गुरूजन

सीएनई रपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बेतालघाट में कार्यालय स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। हालत यह है कि यहां स्वीकृत कुल 08 पदों में से 06 रिक्त चल रहे हैं। परिचारक लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं और कार्यालय की जिम्मेदारी मात्र एक वृद्ध परिचारिका के जिम्मे है, जो अकसर बीमार रहा करती है।

विद्यालय प्रबन्धन समिति ने अपर शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) कुमांयू मंडल को भेजे ज्ञापन में समस्या से अवगत कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बेतालघाट के कार्यालय में स्वीकृत 8 आठ पदों में से छह पद रिक्त चल रहे हैं। यहां कार्यरत एक परिचारक कैलाश चन्द्र विगत 25 मार्च 2021 से लगातार अनुपस्थित है। जिनका अनुपस्थिति प्रकरण संपूर्ण फाइल सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु शिक्षा कार्यालय बेतालघाट को 01 अगस्त 2022 को भेजा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पदोन्नति एवं स्थानांतरण के चलते 21 जुलाई 2022 को कनिष्ठ सहायक एवं 04 अगस्त 2022 को वरिष्ठ प्रशासनिक के स्थानांतरित होने के कारण संपूर्ण विद्यालय में विद्यालय के कार्यालय में मात्र एक वृद्ध महिला परिचारिका ही कार्यरत है। वह भी अक्सर बीमार रहती है। जिस कारण से विद्यालय का कार्यालय एकदम खाली हो गया है। जिस कारण कार्यालय पटल के कार्य संपादित नहीं हो पा रहे हैं। प्रतिदिन की विभागीय सूचनाओं को प्रेषित करने एवं सामान्य विद्यालय प्रशासन चलाने में अन्यन्त कठिनाई हो रही है।

हालत यह है कि उक्त परिचारिका के अवकाश अथवा विद्यालय से बाहर जाने की स्थिति में विद्यालय भवन एवं कक्षों को खोलने एवं बंद करने का कार्य भी स्वयं प्रधानाचार्य अथवा अध्यापकों को करना पडता है। ज्ञापन में कहा गय है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट का भी अतिरिक्त प्रभार रहता है। जिस कारण कार्य की अधिकता से उनकी एवं अध्यापकों की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में विद्यालय में उत्तराखण्ड बोर्ड एवं C.B.S.E. बोर्ड, दोनों ही संचालित हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि अटल उत्कृष्ट रा०आ०इ०कॉ० बेतालघाट में कार्यालय के स्टॉफ की तत्काल व्यवस्था की जाए, जिससे व्यापक जनहित एवं छात्रहित में विद्यालय का संचालन सुगमता से किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में विद्यालय प्रबन्धन समिति रा० इ० कॉ०, बेतालघाट, नैनीताल की अध्यक्ष सीमा तिवाड़ी, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन चन्द्र कश्मीरा, अमित, तरूण कोहली, इंदर बोरा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *