HomeUttarakhandAlmoraAlmora: कल से शुरू हो जाएगा प्रसिद्ध ‘बग्वाली मेला’, तैयारियां लगभग पूरी

Almora: कल से शुरू हो जाएगा प्रसिद्ध ‘बग्वाली मेला’, तैयारियां लगभग पूरी

Ad
  • इस बार बग्वालीपोखर बाजार से हटकर दुकानें लगाएंगे बाहरी व्यापारी
  • मेले में उपद्रव व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत के बग्वालीपोखर कस्बे में प्रसिद्ध ‘बग्वाली मेला’ कल यानी 27 अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में पुलिस व प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। साफ कर दिया गया है कि मेले में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह भी तय कर दिया है कि मेले में आने वाले बाहरी व्यापारी बग्वालीपोखर बाजार में नहीं बल्कि निर्धारित मैदान मेें लगाएंगे।

बग्वालीपोखर में बग्वाली मेला 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक लगेगा। मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसीलदार नीमा धामी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मेला कमेटी, स्थानीय व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रणा कर ली है। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि मेले में आने वाले सभी बाहरी व्यापारी इस वर्ष अपनी-अपनी दुकानें मेला कमेटी द्वारा निर्धारित मैदान में लगायेंगे तथा बाजार क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यापारी की दुकान नहीं लगेगी। इसके अलावा बाहरी व्यापारी अपने स्थानीय थाने से चरित्र सत्यापन की रिपोर्ट लाएंगे और इस रिपोर्ट का पुलिस चौकी बग्वालीपोखर या थाना द्वाराहाट में सत्यापन कराएंगे। इसके बाद ही वह दुकानें लगा सकेंगे। इसके अलावा मेले में झूला/ चरखी लगाने से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर लेंगे।
मेले में उपद्रव बर्दाश्त नहीं

संयुक्त बैठक में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट एलान किया है कि मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और इसके बावजूद मेले में उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाहरी थानों से भी पुलिस बल मांगा गया है। उन्होंने संगठनों व क्षेत्रवासियों से मेले के दौरान शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
बदला रहेगा वाहन रूट

बैठक में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया है कि मेला अवधि तक कुछ रूटों के वाहनों को वैकल्पिक मार्ग चुनना होगा, क्योंकि बग्वालीपोखर में यातायात बाधित रहेगा। उन्होंने बताया कि रानीखेत से बाया बग्वालीपोखर होते हुए सोमेश्वर की तरफ जाने वाले वाहन तथा सोमेश्वर से बाया बग्वालीपोखर होते हुए रानीखेत की तरफ आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग बाया मजखाली-कोरीछीना होते हुए गुजरेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments