अल्मोड़ा : सेवानिवृत्ति पर नगर कोतवाल सहित 3 अन्य पुलिस कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई, पुलिस उपाधीक्षक सहित तमाम लोगों ने किया सम्मानित

अल्मोड़ा। आज यहां पुलिस कार्यालय सभागार में कोतवाल अरूण कुमार वर्मा, उनि वि.श्रे. नवीन चन्द्र जोशी पुलिस लाईन अल्मोड़ा, कानि 202 ना.पु. हरीश सिंह (भू.सै.)…

अल्मोड़ा। आज यहां पुलिस कार्यालय सभागार में कोतवाल अरूण कुमार वर्मा, उनि वि.श्रे. नवीन चन्द्र जोशी पुलिस लाईन अल्मोड़ा, कानि 202 ना.पु. हरीश सिंह (भू.सै.) चौकी एनटीडी तथा अनुचर भागीरथी देवी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित कर कार्मिकों को भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह में वीर सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार के उत्कृष्ट सेवाकाल एवं पुलिस कार्यों के प्रति उनके समपर्ण भाव पर प्रकाश डालते हुए उज्जवल भविष्य एवं निरोगी काया हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही सेवानिवृत्त हो रहे समस्त कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा प्रेषित किये गये प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिहन भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। समारोह में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा सभी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अल्मोडा के अमन अंसारी, एसएसजे कैम्पस के छात्र आशीष जोशीे द्वारा भी नगर कोतवाल को सम्मानित किया गया। रवि रौतेला, प्रभारी एसआईयू संन्तोष बगडवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अरूण कुमार वर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। अरूण कुमार वर्मा द्वारा अपने व्यक्तव्य में पुलिस विभाग में नियुक्ति के दौरान किये गये कार्यों का सूक्ष्म विवरण देते हुए सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठता के साथ जनसेवा किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए अपने उत्कृष्ठ कार्यकाल व सेवाओं का श्रेय उच्चधिकारियों के कुशल नेतृत्व व निर्देशन को दिया गया उन्होंने समस्त इलैक्टाॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के सहयोग हेतु भी धन्यवाद किया गया। विदाई समारोह का संचालन प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से प्रभावीशैली में किया गया। विदाई के अवसर पर अरूण कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सविता वर्मा, पुत्र अमन वर्मा तथा अनुचर श्रीमती भागीरथी देवी के पुत्र दिनेश रौतेला उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, प्रभारी एसआईयू सन्तोष बगड़वाल, सुरेश चन्द (आर.आई. रेडियो) प्रभारी डीसीआरबी भूपेन्द्र बृजवाल, वाचक श्याम सिंह, प्रभारी प्रधान लिपिक पूरन सिंह रावत, आशुलिपिक महेश सिंह कश्यप, आंकिक दीपक आर्य, दीपक आर्य आंकिक, यातायात सैल प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, चौकी प्रभारी एनटीडी सन्तोष देवरानी, उनि सुरेश चन्द्र, एसआईएम प्रहलाद राम, पीआरओ हेमा ऐठानी, उनि दीपा, उनि मोहन सोन, उनि सुरेंद्र रिगवाल, कानि बलवन्त, संदीप, महेन्द्र सहित कोतवाली तथा पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस विभाग में सेवाकाल

निरीक्षक श्री अरूण कुमार वर्मा — 36 वर्ष, 05 माह, 15 दिन (पौडी, देहरादून, शाहजाॅपुर, बदायूं, मुरादाबाद, पिथौरागढ़, ज्यूतेबाफुलेनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत एवं पुनः अल्मोड़ा में नियुक्त)

एसआईवि नवीन जोशी- 40 वर्ष, 06 माह, 05 दिन की सेवा (कानपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा)

कानि हरीश सिंह (भू.सै.)- 11 वर्ष, 07 माह, 11 दिन (बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा)

अनुचर भागीरथी देवी- 24 वर्ष, 06 माह, 24 दिन (अल्मोड़ा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *