ब्रेकिंग न्यूज: किच्छा में किसानों का आक्रोश, धरना व प्रदर्शन टोल प्लाजा कब्जा

किच्छा। कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। किसान आन्दोलन के 17वें दिन किसान संगठनों के दर्जनों किसानों ने…

बड़ी खबर : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट की 70 विधानसभाओं में पड़ा इतने प्रतिशत मतदान

किच्छा। कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। किसान आन्दोलन के 17वें दिन किसान संगठनों के दर्जनों किसानों ने एनएच 74 पर किच्छा रुद्रपुर के मध्य स्थित टोल प्लाजा देवरिया में पर घेराबंदी करते हुए कब्जा कर लिया है। केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध स्वरुप टोल को फ्री कर दिया एवम् गाड़ियों को बिना टोल दिए निकलने दिया जा रहा है। इस दौरान किसान विरोध को समर्थन देने कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंच गये। किसान संगठन की ओर से किसान नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के किसानों के हर संभव सहयोग किया। परन्तु सरकार बनने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार ही किसानों के उत्पीड़न करते हुए उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन गयी है। किसान विरोधी बिलों को पास कर अन्नदाता को सड़को पर ला दिया है।
किसान संगठनों और कांग्रेसी नेताओं ने टोल प्लाजा पर मौजूद बैरियर को फ्री कर दिया तथा आने जाने वाले सभी वाहनों को बिना टोल दिए निकलवा दिया इस दौरान किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस दौरान किसानों को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने कहा कि सरकार को अन्नदाता की मांगो को मानना ही पड़ेगा, जब तक सरकार किसानों की मांगे नही मानती हम सड़को पर उतरकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और किसान हित की लड़ाई के लिए हर सम्भव हद तक जायेंगे। सरकार को अन्नदाता की मांगे माननी ही पड़ेंगी।
सुरेश पपनेजा ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगो के लिए सड़को पर उतरा है। सरकार ने कृषि बिलों में एम एस पी की गारंटी की कोई व्यवस्था नही की है। बिजली तथा आवश्यक सब्सिडी को समाप्त करने की रणनीति बनाई जा रही है। सरकार किसान आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। किसान झुकने वाला नहीं है, सरकार के इरादों को कामयाब नही होने दिया जायेगा। किसानों के आन्दोलन को पूरे देश में भरपूर समर्थन मिल रहा है। किसानों के लिए हर सम्भव लड़ाई लड़ी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *