HomeUttarakhandAlmoraब्रेकिंग न्यूज : पत्नी के वियोग और बेरोजगारी से अवसादग्रस्त पिता ने...

ब्रेकिंग न्यूज : पत्नी के वियोग और बेरोजगारी से अवसादग्रस्त पिता ने तीन बच्चों सहित गटका जहर, दो बैलों को भी जहर देकर मारा

रामनगर/अल्मोड़ा। पत्नी की बेरुखी और अपनी बेरोजगारी से तंग एक व्यक्ति ने साथ रह रहे तीनों बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी विषपान कर लिया। गनीमत यह रही कि परिजनों ने चारों को सही समय पर चिकित्सालय पहुंचा दिया। बच्चों को जहर देने से पहले उसने अपने दोनों बैलों को भी जहर दे दिया। दोनों बैलों की मौत हो जाने की खबर हैं। मामला अल्मोड़ा जिले के सरायखेत क्षेत्र का है। गंभीर अवस्था में बच्चों व पिता को आज सुबह रामनगर के चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी रे​फर कर दिया गया है।

कल रात सरायखेत निवासी महिपाल सिंह ने यह दुस्साहसिक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि महिपाल की पत्नी कुछ दिन पहले दिल्ली चली गई थी। पत्नी के अलग रहने और अपनी बेरोजगारी से परेशान महिपाल पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था। आरोप है कि 40 वर्षीय महिपाल सिंह ने अपने 13 वर्षीय बड़े बेटे हंसपाल, 12वर्षीय छोटे बेटे यशपाल और नौ वर्षीय सबसे छोटी बेटी हिमांशी को विषाक्त खिला दिया।

इससे पहले उसने अपने दोनों बैलों को भी जहर खिला दिया। उनकी तो मौत हो गई। इधर बच्चों को तहर खिलाने के बाद उसने खुद भी वही जहर गटक लिया। ग्रामीणों को किसी तरह इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आज सुबह चारों को बेसुध हालत में संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

? ताजा खबरें व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका

तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता भी झूला फंदे पर, मां की कैंसर से पहले ही हो गई थी मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments