HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन दर्शन पर बनेगी...

हल्द्वानी न्यूज : बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन दर्शन पर बनेगी फीचर फिल्म, सीएम को सौंपा पत्र

हल्द्वानी। फ़िल्म डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर अपने प्रोडक्शन हाउस अनीशा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले महान संत बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन वृत्त पर एक फीचर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म बनाने की घोषणा शरद सिंह ठाकुर व कनक चंद ने बाबा नीब करौरी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्री आनंद आश्रम वृद्धआश्रम के उमंग 2021 कार्यक्रम में की। इस फिल्म के लिए हल्द्वानी के इस आश्रम की अध्यक्ष कनक चंद भी सहयोग कर रही हैं।

कनक चन्द ने बताया की फ़िल्म के निर्माण हेतु अनुमति लेने और सूचना देने हेतु उन्होंने अनिशा फ़िल्म इंटरनेशनल से शरद सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया। कनक चंद ने कहा कि यह बाबा की एक भक्त होने के नाते उनके लिए यह अति हर्ष और गर्व का विषय है। यह पत्र कनक चन्द ने अपने सहयोगी भावना बिष्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पार्षद प्रमोद तोलिया के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम में मुख्यमंत्री को सौंपा।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

जिसके लिए टीम ने कैंचीधाम भवाली, हनुमानगढ़ी नैनीताल के दर्शन किये व विनोद, सिद्धि मायी के बेटे दिनेश शाह और उनकी बेटी गीता शाह से मुलाकात की। और भक्ति माई (मोनी माई) के बेटे गजेंद्र सिंह बिष्ट (भक्ति धाम नौकुचियाताल )से भी कनक चंद की वार्ता हुई है। कनक चंद ने फ़िल्म यूनिट को श्री आनन्द आश्रम वृद्धआश्रम में भी आमंत्रित किया जो कि हल्द्वानी में संचालित हो रहा है।

फ़िल्म बनाने के लिए फ़िल्म की टीम से डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर, सहयोगी कनक चन्द और कविता रायजादा ने बाबा नीब करौरी महाराज के बेटे धर्मनारायण से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और सहमति भी प्राप्त कर ली है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और कास्टिंग चल रही है, जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग वृन्दावन, कैंचीधाम,हल्द्वानी, लखनऊ, हरिद्वार, आगरा, इलाहबाद, ऋषिकेश में प्रारम्भ होगी।

खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

फ़िल्म बनाने एवं उसकी सफलता के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ सचिव केके मदान, सचिव कपिल चौहान,नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, बाबा नीब करौरी महाराज के परम भक्त डॉ. एन.सी. मुनगली , श्री आनंद आश्रम के संस्थापक टीएस रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र सिंह रौतेला,पार्षद प्रमोद तोलिया,संरक्षक व्यापार मंडल बाबू लाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा,उपनिदेशक सूचना विभाग योगेश मिश्रा, वृद्धआश्रम सचिव मनीष चंद,आश्रम अधिवक्ता सौरभ पांडे, अधिवक्ता गौरव पांडेय, अधिवक्ता रमेश पांडेय, चिकित्सा सलाहकार डॉ. आरजी नौटियाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष ABBNSS एवं BHRM प्रदीप पाटिल एवं कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश, राज्य उपाध्यक्ष ह्यूमन राइट्स सुश्री नीरज चिलकोटी जी,अनीश अग्रवाल, bjmtu राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश पाल,कविता गंगोला, आलोक शाह,नितिन शर्मा, मास्टर आदित्य चंद आदि सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं। बाबा नीम करौली महाराज पर बनने वाली यह पहली फीचर फिल्म है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments