HomeUttarakhandNainitalभीमताल न्यूज : अंजान आदमी के जंगल में उतरते ही दहकने लगा...

भीमताल न्यूज : अंजान आदमी के जंगल में उतरते ही दहकने लगा बबियाड़ पंचायत का जंगल

भीमताल। धारी ब्लाक ग्रामसभा बबियाड़ के कैलाश द्वार के पास आज दिन में जंगल में लगी आग से लोगों द्वारा रखी गई सूखी घास छोटे जंगली पौधे जल गए। बताया जा रहा है कि दिन के समय एक अनजान आदमी पहाड़ी से नीचे की ओर जा रहा था। उसके नीचे उतरने के कुछ समय बाद वहां पर भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग कैलाश द्वार से ऊपर मटकीना होते हुए बागा तक पहुंच गई है। जो लोगों ने खेतों में सूखी घास रखी थी वह जलकर खाक हो गई और छोटे छोटे पेड़ पौधे भी जलकर राख हो गए। आग बुझाने का प्रयास करने वालों में भोला सुयाल,दीपा पोखरिया,नंदलाल आर्या,रमेश पोखरिया, हेमा देवी, हिमांशु पोखरिया, नंद किशोर पोखरिया, खीमराज पोखरिया, यतीश पोखरिया, विमला देवी,मनोहरी देवी व पुष्पा देवी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments