HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूजः सुयालबाड़ी के समीप फिर जंगलों में धधकी आग, धुएं के...

अल्मोड़ा न्यूजः सुयालबाड़ी के समीप फिर जंगलों में धधकी आग, धुएं के आगोश में वातावरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे से सटे सुयालबाड़ी के समीप एवं अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत जंगलों में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार अपरान्ह फिर आग धधकी। चंद रोज पूर्व ही इस क्षेत्र के जंगलों में जबर्दस्त आग धधकी थी, जिससे छोटी वनस्पतियां जलकर राख हो गई और कई चीड़ व अन्य बड़े पेड़ झुलस गए। इससे क्षेत्र के जंगल इस बीच बदरंग हो गए। शुक्रवार अपरान्ह सुयालबाड़ी के समीप ही जंगलों में आग धधकी। बड़ी-बड़ी लपटें तेजी से फैलते दिखी। वातावरण धुएं के आगोश में आ गया। फायर सीजन नहीं है, फिर भी वनों में आग सोचनीय विषय बना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शरारती तत्वों का काम भी हो सकता है। वजह जो भी हो, लेकिन ऐसी घटनाओं से वनों की देखरेख पर सवालिया निशान तो लगा ही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments