CNE Special: पहले सेना में 28 साल सेवा दी, अब युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार

निःस्वार्थ सेवा के जुनून से नाम कमा रहे बागेश्वर के कैप्टन उन्योंणी नागरिक मंच ने लिया इस बार नागरिक सम्मान देने का निर्णय दीपक पाठक,…

  • निःस्वार्थ सेवा के जुनून से नाम कमा रहे बागेश्वर के कैप्टन उन्योंणी
  • नागरिक मंच ने लिया इस बार नागरिक सम्मान देने का निर्णय

दीपक पाठक, बागेश्वर
नागरिक मंच बागेश्वर ने नागरिक सम्मान के लिए इस वर्ष रुनीखेत निवासी सेवानिृत्त कैप्टन नारायण सिंह उन्योंणी के नाम पर मुहर लगाई है। यह वह नाम है, जिनके दिल में समाजसेवा का जुनून है और वह निःस्वार्थ भाव से इस सेवा में जुटे हैं। वह युवाओं में भर्ती के लिए निःशुल्क तैयारी कराने में जुटे हैं। इसके लिए उन्होंने श्रमदान कर एक बंजर भूमि को मैदान बना डाला। अब तक उनसे प्रशिक्षण लेने के बाद तमाम युवा सेना में शान बढ़ा रहे हैं। (आगे पढ़ें…)

दरअसल, श्री उन्योंणी वर्ष 2017 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने कुमाऊं रेजीमेंट में 28 वर्ष की सेवा दी। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें प्रतीत हुआ कि पहाड़ के गांवों के तमाम युवाओं में सेना में जाकर देश सेवा करने की ललक है, मगर इसके लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण नहीं मिल पाता। बस उन्हें धुन सवार हो गई कि वे क्षेत्र के ऐसे बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने तीन युवाओं के साथ मिलकर श्रमदान किया और गोमती नदी के किनारे खोली गांव में घाटबगड़ में एक बंजर भूमि को खोदकर मैदान बना डाला, ताकि यहां पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सके। इसके बाद वह युवाओं को सेना में भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। (आगे पढ़ें…)

शुरू में उन्होंने उक्त तीन युवाओं को प्रशिक्षित किया और इनमें सेें एक सेना में भर्ती हो भी चुका है। उनके इस सेवाभाव की भनक लगने के बाद धीरे-धीरे प्रशिक्षण लेने के लिए अन्य जिले के युवा भी उनके पास पहुंचने लगे। इसका कई युवाओं को फायदा भी हुआ और वर्ष 2021 तक उनके द्वारा प्रशिक्षित करीब 50 युवा आज सेना की शान बढ़ा रहे हैं। उनके इस नेक कार्य में उन्हें स्थानीय आनंदी एकेडमी में कार्यरत युवा चंदन परिहार मदद कर रहे हैं। वह प्रशिक्षण के साथ ही लिखित परीक्षा की भी तैयारी करा रहे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने उन्हें एक जिम समेत अन्य मदद की है। पिछले वर्ष से अब तक 42 युवा भर्ती हुए हैं और वह ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अग्निवीर में 28 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की है। (आगे पढ़ें…)
नागरिक मंच की बैठक में निर्णय

नागरिक मंच बागेश्वर की प्रकटेश्वर मंदिर परिसर पर बैठक हुई। जिसमें जनपद की समस्याओं पर मंत्रणा हुई और निर्णय लिया कि इस वर्ष का मंच का नागरिक सम्मान सेवानिवृत्त कैप्टन रुनीखेत गांव निवासी नारायण सिंह उन्योंणी को दिया जाएगा। जिस पर नागरिक मंच के वार्षिक स्थापना समारोह को लेकर मंथन हुआ। यह समारोह दो अक्टूबर को होगा। बैठक की अध्यक्षता पंकज पांडे ने की। बैठक में भुवन चौबे, प्रमोद मेहता, राजीव जोशी, भुवन पांडे, गिरीश रावत, मोहम्मद हसीब, पंकज जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *