बागेश्वर हादसा अपडेट: तीन महिलाओं समेत पांच बंगाली पर्यटक हुए दुर्घटना के​ शिकार, कई अन्य घायल, कपकोट व ​बागेश्वर के अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज (पढ़िए पूरी खबर…)

— डीएम, सीएमओ, पूर्व विधायक पहुंचे जिला अस्पतालसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर जिले के तहसील कपकोट अंतर्गत शामा-तेजम-कपकोट मोटरमार्ग में मुनस्यारी से कौसानी आ रहे दो टेम्पो…

— डीएम, सीएमओ, पूर्व विधायक पहुंचे जिला अस्पताल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट अंतर्गत शामा-तेजम-कपकोट मोटरमार्ग में मुनस्यारी से कौसानी आ रहे दो टेम्पो ट्रैवल वाहनों के फरसाली के बेटोप गधेरे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के हादसे में पांच बंगाली पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला पर्यटक शामिल हैं। हादसे में 15 अन्य पर्यटक घायल बताए गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

दुर्घटना के बाद अपने परिजनों को खोजते अन्य पर्यटक।

कपकोट थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटरमार्ग से मुनस्यारी से कौसानी आ रहे टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए 1755 जसरोली ( फरसाली) के ​समीप बटोप गधेरे पर पलट गया। सामने से अचानक एक अन्य वाहन आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर ही पलट गया। इसी पर्यटक वाहन के एकदम पीछे से मुनस्यारी से ही आ रहा दूसरा ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 पलटे वाहन से टकराकर गया और असन्तुलित होकर 500 मीटर गधेरे में जा गिरा। हादसे के बाद पर्यटकों की चीख—पुकार उठी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

चिकित्सको से वार्ता करते डीएम विनीत कुमार

गधेरे में गिरे पर्यटक वाहन में सवार पांच बंगाली पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से हालत हो गए। उपजिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा ने बताया कि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का उपचार कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि सभी मृतकों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जिनका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।

हादसे के मृतकों की सूची

-किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल।
-सालोनी चक्रवर्ती (55) पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल।
-सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान।
-चंदनाखान (64) पत्नी दीपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल।
-रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल।

दुर्घटना के घायलों की सूची

घायलों में मनोज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह, निवासी कौसानी, जगन राय पुत्र स्व. माधव, निवासी रानीगंज, आसनसोल, जादूनाथ चक्रवर्ती पुत्र स्व. मलिक चक्रवती निवासी आसनसोल, मधुंचंद पत्नी जादूनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल, चिनमय वनर्जी पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल, टिपूरवान ऊर्फ समोज पुत्र स्व. नदीन निवासी आसनसोल, दीपन मित्रा पुत्र स्व. पार्वती चंद्र निवासी रानीगंज, आसनसोल, चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी आवलाकोट, कोटाबाग शामिल हैं। इनमें मनोज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह, निवासी कौसानी व जगन राय पुत्र स्व. माधव, निवासी रानीगंज, आसनसोल गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

अस्पताल पहुंचे डीएम व सीएमओ

दुर्घटना में घायल पर्यटक का हालचाल पूछते डीएम व सीएमओ

जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने घायलों का हाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों से वार्ता भी की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को भी सूचना भी दे दी गयी है। मृतकों का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने जाना हाल

घायलों का हाल जानते पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी।

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और बाद में चिकित्सालय पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना।

उत्तराखंड : छात्रा का गला काट कोर्ट पहुंचा युवक बोला – हत्या करके आया हूं

Uttarakhand Breaking : बस अड्डे के यात्री प्रतीक्षालय में युवक ने कर लिया सुसाइड, हुई शिनाख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *