HomeUttarakhandAlmoraनशे के हाल : शराब पीकर खुद ही झगड़ा किया और खुद...

नशे के हाल : शराब पीकर खुद ही झगड़ा किया और खुद पुलिस भी बुला ली, शराब पीकर उत्पात मचा रहे पांच गिरफ्तार, सोमेश्वर पुलिस ने की 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 17 अगस्त। शराब के नशे में धुत एक पुत्र खुद अपने पिता और भाई से झगड़ा—फसाद कर रहा था और खुद ही उसने पुलिस को झगड़ा करने की सूचना दे दी। रात पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर ले आई। इनके अलावा शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। सोमेश्वर पुलिस ने नियम तोड़ने वाले 35 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
हुआ यूं कि मंगलवार रात सोमेश्वर पुलिस को सूचना मिली ग्राम नाकोट में पिता—पुत्र आपस में शराब के नशे में झगड़ा—फसाद कर रहे हैं। मजेदार बात ये कि झगड़े में शामिल एवं नशे में धुत भगवत राम ने ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सोमेश्वर थाने से उप निरीक्षक हरीश मेहर मय टीम के रात वहां पहुंचे। मौके पर पुलिस ने पाया कि भगवत राम खुद नशे की हालत में अपने​ पिता खगी राम व भाई पप्पू राम से झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने तीनों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर​ लिया और चिकित्सीय परीक्षण कराकर थाने ले आई। बाद में प्रत्येक से 500—500 रूपये जुर्माना वसूल कर रिहा कर दिया। इसके अलावा ग्राम चनौदा में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शराब पीकर उत्पाद मचा रहे दो लोगों गरूड़ा निवासी दीन दयाल बोरा पुत्र नारायण सिंह व तोला निवासी महेंद्र लाल पुत्र बंशी लाल को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया और डाक्टरी परीक्षण कराया। बाद में 500—500 रूपये के जुर्माना लेकर रिहा कर दिया।
चेकिंग के दौरान कौसानी रोड में चनौदा के पास सोमेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूड़ा निवासी बासुदेव बोरा पुत्र विष्णु सिंह बोरा बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूके 01—बी—9366 में तीन सवारियों के साथ सफर कर रहा था। एक तो शराब के नशे में था और उपर से ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं। पुलिस ने मोटरसाइकिल सीज कर ली और बासुदेव चिकित्सीय जांच कराकर चालान किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 13 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 6500 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया गया। सोमेश्वर थानांतर्गत पु​लिस ने कोविड—19 से जुड़े नियम तोड़ने पर 16 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की और 1600 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments