HomeHimachalबीबीएन न्यूज : दून के पूर्व विधायक राम कुमार ने कृषि बिलों...

बीबीएन न्यूज : दून के पूर्व विधायक राम कुमार ने कृषि बिलों के विरोध में केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

नालागढ़। दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कृषि बिलों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, राम कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनमर्जी के चलते लोकसभा में कृषि बिल पारित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले भी किसी भी मंडी में अनाज बेचने की छूट किसानों को थी, लेकिन भाजपा की सरकार लोगों को गुमराह करके यह झूठे आश्वासन दे रही है कि अब किसान कहीं पर भी अपना अनाज दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसान मंडी आ खत्म करने की फिराक में है और बड़े-बड़े व्यापारियों के हाथ मंडियों को देने की कोशिश की जा रही है बड़े-बड़े व्यापारियों ने हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में पहले ही से भूखे कोल्ड स्टोर बना रखे हैं और किसानों से सेव सस्ते दामों पर लेकर महंगे दामों पर दुपारी बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ देश के किसानों का सौदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेबी किसान के बेटे हैं और देश की आबादी का 80 फ़ीसदी हिस्सा किसानों का है

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार के खिलाफ बद्दी में कृषि बिलों के खिलाफ एक विशाल रोष रैली निकाली जाएगी उन्होंने कहा कि रैली बद्दी से शुरू होकर नालागढ़ तक चलेगी और एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों को वापिस करने की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का रवैया फिर भी सही ना रहा तो आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा आंदोलन किसानों के साथ मिलकर किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/
FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

नालागढ़ न्यूज : एचआरटीसी के एमडी के पक्ष में आया हिमाचल परिवहन मजदूर संघ, बोले- साजिश करने वालों को आंदोलन से देंगे जवाब

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments