स्थापना दिवस: नीम करोली बाबा के कैंची धाम के लिए चलेगी शटल सेवा

📌 15 जून को लागू होगा रूट डायवर्ट प्लान 👉 यह रहेगी पहाड़ व मैदानों से आने वाले वाहनों की व्यवस्था सीएनई रिपोर्टर भवाली। बाबा…

कैंची धाम मेला : SSP Nainital ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्ट

📌 15 जून को लागू होगा रूट डायवर्ट प्लान

👉 यह रहेगी पहाड़ व मैदानों से आने वाले वाहनों की व्यवस्था

सीएनई रिपोर्टर भवाली। बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम के लिए अब 15 जून से शटल सेवा (ट्रांसपोर्टेशन सर्विस) प्रारम्भ होने जा रही है। आज बुधवार को कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस को लेकर बैठक का आयोजन हुआ।

एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने ली बैठक

एडीएम शिव चरण द्विवेदी (ADM Shiv Charan Dwivedi) की अध्यक्षता में कैची मंदिर समिति, व्यापारियों, अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।

शटल सेवा से पहुंचेंगे कैंची धाम

एडीएम द्वारा अधिकारियों से बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे गए। तय हुआ कि कैंची धाम में तीनों पार्किंग फुल होने के बाद भवाली में वहनों को पॉलिका मैदान, सेनेटोरियम, रानीखेत रोड़ में बनाई पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। जिसके बाद भवाली शटल सेवा से श्रद्धालु कैंची धाम पहुचेंगे।

यह रहेगा रूट डायवर्ट प्लान

साथ ही कैंची हरतपा रोड़ में दो पहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा। जीरो जोन होने से अल्मोड़ा से आने वाले वहान क्वारब से नाथुवाखान तल्ला रामगढ़ होते हुए भीमताल पहुचेंगे। भीमताल खुटानी से क्वारब वाहनों को डायवर्ड किया जाएगा।

तहसीलदार मनीषा बिष्ट व एडीएम द्विवेदी ने दिए यह निर्देश

तहसीलदार मनीषा बिष्ट (Tehsildar Manisha Bisht) ने मेले के दौरान जिला पंचायत अधिकारियों को सफाई कर्मियों को मौके पर रहने को निर्देशित किया। एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने बैठक में अधिकारियों से यातायात, साफ सफाई, पार्किंग, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा को लेकर निर्देश दिए गए। पुलिस को पार्किंग व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया।

बैठक में एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma), तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कोतवाल उमेश मलिक, एसएसआइ प्रकाश मेहरा, एसडीओ मनोज तिवारी, अधिसशी अधिकारी संजय कुमार, सहायक अभियंता जी के पाण्डे, डॉ. योगेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन सिंह कैड़ा, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, कैंची प्रभारी कृष्णा गिरी, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, मंदिर समिति प्रदीप साह भयु, प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवाडी, दिनेश तिवारी, दीपक किरौला, रमेश किरौला, विक्रम तिवाडी, कुंन्दन, डूंगर सिंह बिष्ट, राजू तिवाडी आदि मौजूद रहे।

विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *