बागेश्वर ब्रेकिंग : राजकीय बालिका इंटर कालेज कांडा की चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं, स्कूल पांच दिन के लिए बंद

बागेश्वर। राजकीय बालिका इंटर कालेज कांडा की चार छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन छात्राओं को कोविड केयर सेंटर भेजा गया…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

बागेश्वर। राजकीय बालिका इंटर कालेज कांडा की चार छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन छात्राओं को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है जबकि एक छात्रा अपने गांव में है। उसे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर ले जाने को टीम झिरोली गांव के लिए रवाना हो गई है। दूसरी ओर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को पांच दिन के लिए बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।

राजकीय बालिका इटर कालेज कांडा की कार्यवाहक प्रधानाचार्या हीरा ने बताया कि स्कूल के स्टाफ समेत 100 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से चार छज्ञत्राएं पाजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया की तीन छात्राओं को एंबुलैंस से कोविड केयर सेंटर बागेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया है। जबकि एक छात्रा एडमिशन के लिए आई थी। वह आज अपने घर पर झिरोली गांव में ही है। उसे लेने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम झिरोली गांव के लिए रवाना हो गई है।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : डंपर ने ठोकी ईंटों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली, मजदूर की मौत के बाद हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *