HomeBreaking Newsकोरोना का बढ़ता दायरा: जू में चार शेर मिले कोरोना पाजिटिव

कोरोना का बढ़ता दायरा: जू में चार शेर मिले कोरोना पाजिटिव

वार्सिलोना । कोरोना ने इंसानों के अलावा अब जानवरों में भी अपनी घुसपैठ करनी शुरू कर दी है। स्पेन के बार्सिलोना शहर के एक चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा इस चिड़ियाघर के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है।
जाला, नीमा और रन रन नाम की तीन शेरनियों व कियुंबे नाम के शेर में कोरोना सरीखे लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। अब चिड़ियाघर इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिर इन शेरों को कोरोना कैसे हुआ।


इस चिड़ियाघर के स्टाफ ने इन चारों शेरों पर स्टैंडर्ड पीसीआर स्वैब टेस्ट किया था। ये वही टेस्ट है जो इंसानों पर भी किया जाता है। माना जा रहा है कि ये शेर किसी ऐसे स्टाफ के सदस्य के संपर्क में आए होंगे जो एसिम्टोमैटिक था।
चिड़ियाघर की तरफ से आए एक बयान में कहा गया है कि इन सभी शेरों को एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स दिए जा रहे हैं और इन शेरों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इन शेरों को उनके हल्के लक्षणों के चलते ऐसी ही देखभाल की जा रही है जैसी आमतौर पर हल्के फ्लू के समय की जाती है।
इस चिड़ियाघर द्वारा जारी स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि कोरोना पॉजिटिव शेरों द्वारा चिड़ियाघर में आने वाले लोगों में कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा बेहद कम है और इसकी वजह साफ है क्योंकि जो लोग भी यहां शेरों को देखने आते हैं वो शेरों के इतने करीब नहीं जाते हैं जिससे इनके बीच संपर्क स्थापित हो पाए।
बार्सिलोना के पशु चिकित्सा सेवा के स्टाफ ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित ब्रॉन्क्स जू से भी इस बारे में संपर्क किया है। इस जू में चार टाइगर और तीन शेर अप्रैल के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। स्पेन के जू से पहले अमेरिका के इस शहर के जू में ही शेरों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सबसे पहले सामने आया था। न्यूयॉर्क के इस जू के सभी शेर और टाइगर कोविड से रिकवरी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाडिया नाम का टाइगर पहला ऐसा जानवर है जो अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments