सांकेतिक फोटो

गाजियाबाद। यहां के मोदी नगर इलाके में जहरीली शराब पीकर दो लेागों की मौत हो गई है। एक शख्स गंभीर रूप से बीमार है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब 3 लोगों ने अवैध रूप से बिक रही शराब को खरीदकर पीया था। उन्होंने जैसे ही शराब पी तो कुछ देर बाद ही उनमें से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ता देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के बखरवा गांव का है। यहां रहने वाले मृतक मंगतराम शर्मा और कृष्णपाल ने रविवार रात गांव में बिक रही शराब खरीद कर पी थी। कुछ ही देर बाद इनकी हालत बिगड़ी और फिर इनकी मौत हो गई।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

मृतक कृष्णपाल की पत्नी कौशल का आरोप है कि गांव में ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है, जिसे लेकर इससे पहले भी कई बार आपस में कहासुनी हो चुकी है। उनके पति ने भी रात को वहीं से शराब खरीदी थी। मृतक मंगतराम के बेटे ने भी यही बताया है। उसका कहना है कि उसके पिता ने गांव में कहीं से शराब खरीद कर पी है जिसको पीने से उनकी मौत हो गई है।

पूरे मामले की जानकारी मिलते ही खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मंगत और कृष्णपाल का उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जबकि तीसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here