प्रदेशवासियों को ‘आंचल’ की पहाड़ी गाय के दूध की सौगात ! कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया उद्घाटन

कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर हुआ उद्घाटन नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिं. लालकुआं (नैनीताल) की पहल शंकरपुर रोड, रामनगर में हुआ कार्यक्रम सीएनई…

  • कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर हुआ उद्घाटन
  • नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिं. लालकुआं (नैनीताल) की पहल
  • शंकरपुर रोड, रामनगर में हुआ कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं/रामनगर

रामनगर। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन, दुग्ध विकास मन्त्री रेखा आर्या ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को नई सौगात देते हुए पहाड़ी गाय के दूध का शुभारम्भ किया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री दुग्ध विकास रेखा आर्या ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर पहाड़ी गाय के दूध की लांचिंग करने के लिए वह नैनीताल दुग्ध संघ को शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार को इस दूध की आवश्यकता भी लंबे समय से थी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी दूध काफी पौष्टिक होता है, जो कि आम महिलाओं और बच्चों तक भी पहुंचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह बहुत उपयोगी है। उन्होंने आशा जताई कि पहाड़ी गाय के दूध की लांचिंग के बाद अब यह बाजार में उपलब्ध होगा और नैनीताल दुग्ध संघ की आय भी इससे बढ़ेगी। इससे समिति से जुड़ी महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी समाज भी मजबूत होगा।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मंत्री रेखा आर्या का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी गाय का दूध आंचल की ओर से लांच हुआ है। यह उत्पाद पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता सहित न केवल नैनीताल जनदप व अन्य रूटों पर भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें निर्देशित किया था कि नवजात शिशु, गर्भवती महिलाओं व हृदय रोग से ग्रसित लोगों के लिए इस दुग्ध का उत्पादन किया जाये। उल्लेखनीय है कि गाय का दूध धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल होता आया है, लेकिन अब गाय का दूध बाजार में आंचल के माध्यम से आसानी से लोगों को मिलेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, गजराज सिंह बिष्ट पूर्व मण्डी परिषद अध्यक्ष शामिल रहे।

Uttarakhand Breaking : दोस्ती, प्यार, दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Haldwani : देवर ने भाभी के मुंह में कपड़ा ठूंस किया दुष्कर्म, पति—सास—ससुर बोले जुबान बंद रखना, मुकदमा दर्ज

साथी को कोतवाली बुलवाये जाने पर भड़के नेता जी, थाना प्रभारी पर ही तान दिया तमंचा ! पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *