HomeHimachalब्रेकिंग नालागढ़: गोली से घायल बारहसिंघे ने फैक्ट्री के अंदर आकर तोड़ा...

ब्रेकिंग नालागढ़: गोली से घायल बारहसिंघे ने फैक्ट्री के अंदर आकर तोड़ा दम

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भुड्ड स्थित जैम इंपायर उद्योग में सुबह करीबन 10:30 बजे एक घायल बारहसिंघा दीवार फांदकर अंदर आ पहुंचा। बारहसिंघे के उद्योग में घुसते ही अंदर काम कर रहे कामगारों में हड़कंप मच गया। जैम इंपायर उद्योग के एचआर हैड अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीबन 10:30 अचानक एक घायल बारहसिंघा दीवार फांदकर अंदर आ गया। कुछ देर तड़पने के बाद घायल बारहसिंगे ने दम तोड़ दिया। अशोक कुमार ने बताया के बारहसिंघे को पेट पर गोली लगी थी जिससे बहुत ज्यादा खून निकलता रहा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंघा को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बद्दी अस्पताल भेजा।

नालागढ़ के डीएफओ यशुदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग बद्दी और नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक बारहसिंघे का पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बारहसिंघे को गोली लगी है। जिसके चलते बद्दी पुलिस थाना में भी मामला दर्ज करवाया गया है। वन विभाग मामले की गहनता से जांच कर रहा है। यह एक शैडयूल-1 वन्य प्राणी है और वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत इस पर गोली चलाने वाले को 7 साल की सजा का प्रावधान है। वन विभाग और पुलिस की टीम जांच में जुटी है ताकि गोली चलाने वाले का पता लगाया जा सके।

बद्दी के डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक बारहसिंघे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments