अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडऊधमसिंह नगरचमोलीचम्पावतटेहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरब्रेकिंग न्यूजरुद्रप्रयागहरिद्वार
उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा को गूगल ने दिया कीबोर्ड पर स्थान, प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण

हल्द्वानी। उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा अब गूगल कीबोर्ड पर उपलब्ध हो गई है। यह उत्तराखंड की बोलियों के संवर्धन के प्रयास में दशकों से लगे लोगों के लिए खुशी से झूम उठने की खबर है। कीबोर्ड पर जाने के लिए गूगल जी बोर्ड को अपडेट या इंस्टॉल करना होगा। सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आने के बाद उत्तराखंड के निवासियों में खुशी छा गई हैं।

