अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने यहां अपने कार्यालय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय को—ऑर्डिनेटर बने युवा नेता गोपाल भट्ट का अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री कर्नाटक ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव से निकलकर अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़कर आज ऊंची साख बनाई है। इससे अल्मोड़ा जनपद के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। श्री कर्नाटक ने कहा कि जिस प्रकार गोपाल भट्ट ने अपनी मेहनत, निष्ठा व ईमानदारी से एनएसयूआई में उच्च पद पाया है, तो यह उनकी उत्कृष्ट कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह खनी भी मौजूद थे।
अल्मोड़ा : को—आर्डिनेटर गोपाल भट्ट का अभिनंदन
RELATED ARTICLES