CBSE Result : पहली पारी में ही चारों खाने चित्त सरकारी अटल उत्कृष्ट स्कूल

📌 प्रथम बार हुई सीबीएसई पैटर्न में परीक्षा, रिजल्ट ने किया निराश 👉 13 स्कूलों में हुई थी परीक्षाएं, कई में आधे से ज्यादा फेल…

पहली पारी में ही चारों खाने चित्त सरकारी अटल उत्कृष्ट स्कूल

📌 प्रथम बार हुई सीबीएसई पैटर्न में परीक्षा, रिजल्ट ने किया निराश

👉 13 स्कूलों में हुई थी परीक्षाएं, कई में आधे से ज्यादा फेल

CNE ALMORA. सरकारी शिक्षा व्यवस्था को पटरी में लाने और उच्च शैक्षिक आदर्शों की स्थापना को लेकर स्थापित अटल उत्कृष्ट स्कूल इस बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं। परीक्षा परिणाम ने अब तक मीडिया व अन्य सूचना तंत्र के माध्यम से अटल उत्कृष्ट स्कूलों को लेकर किए जा रहे सारे दावे हवा-हवाई साबित हो चुके हैं।

Private School Vs Government School : सरकार ने सरकारी विद्यालयों में उच्च श्रेणी की शिक्षा देने के लिए अटल उत्कृष्ट स्कूलों की शुरुआत की थी। पहली बार कुल चयनित किए गए 13 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में CBSE Pattern से परीक्षाएं कराई गई। उम्मीद थी कि यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात देकर एक अलग इतिहास रचेंगे, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया। रिजल्ट आया तो प्राइवेट स्कूलों से आगे निकलना तो दूर कई स्कूलों में तो आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल ही हो गए।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस शुक्रवार को CBSE Board Result आया। जब हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित हुए तो सरकारी स्कूल प्राइवेट के मुकाबले बहुत पिछड़ गए। जनपद के 13 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में कई स्कूलों में फेल परीक्षार्थी की संख्या लगभग 50 प्रतिशत रही।

बताना चाहेंगे कि वर्तमान में जिले में अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत कुल 23 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित हैं। इनमें से कुल 13 स्कूलों को प्रथम बार सीबीएसई पैर्टन में शामिल करते हुए परीक्षाओं में शामिल किया गया।

प्रथम बार सीबीएसई परीक्षा में सम्मलित हुए चयनित अटल उत्कृष्ट स्कूलों में अटल उत्कृष्ट राइंका जालली, भौनखाल, क्वैरला, दन्या (भनोली), चौखुटिया, चौनलिया, ताड़ीखेत, भिकियासैंण, कनरा (चायखान), जसपुर (स्याल्दे), लमगड़ा, अल्मोड़ा और अटल उत्कृष्ट राइंका पालीगुणादित्य शामिल रहे। इन स्कूलों के चयनित (पंजीकृत) छात्र-छात्राएं पहली बार 10वीं व 12वीं में सीबीएसई पैर्टन परीक्षा में सम्मलित हुए थे।

चयनित उत्कृष्ट अटल विद्यालयों में पहली बार परीक्षाएं सीबीएसई पैंटर्न से कराई गई थी, कई बच्चों की कम्पार्टमैंट आई है - हेमलता भट्ट (मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा)

कैसा रहा इन सरकारी स्कूलों (उत्कृष्ट अटल विद्यालयों) का रिजल्ट, हाईस्कूल (Class 10th) और इंटर (Class 12th) की देखिए लिस्ट –

यह खबर भी देखें – वन विभाग में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *