Silver Wok Cafe & Restaurant का भव्य शुभारम्भ
Silver Wok Cafe & Restaurant का भव्य शुभारम्भ

✒️ शुभकामनाएं देने पहुंचे पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

📌 तमाम वरिष्ठ नेताओं व गणमान्य जनों का रहा जमावड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां माल रोड स्थित रंजना होटल में Silver Wok Cafe & Restaurant का आज भव्य शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) सहित तमाम गणमान्य जनों ने शिरकत की।

रंजना होटल में खुले सिल्वर वोक कैफे एंड रेस्तरां का उद्घाटन अपरान्ह के समय भाजपा की महिला नेत्री लता बोरा ने रिबन काटकर किया। उन्होंने आशा जताई कि Silver Wok Cafe & Restaurant अपने बेहतरीन सुविधाओं के लिए विशेष पहचान कायम करेगा।

संचालकों ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में चाइनीज, इंडियन, वैज, नॉन वैज सभी प्रकार का भोजन उपलब्ध रहेगा। लंच, ब्रेक फॉस्ट व डिनर की भी व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर तमाम गणमान्य लोगों ने रेस्टोरेंट का शुभारम्भ होने पर बोरा परिवार को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

उद्घाटन अवसर पर पूर्व राज्यपाल व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, कुंदन लटवाल, ललित लटवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पार्थ बोरा, लता बोरा, तमन्ना बोरा, राजीव सिंह बोरा, देव सिंह, अमित साह मोनू, लोकेश कालाकोटी, अर्जुन बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, रवि रौतेला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूरन रौतेला, विपिन भट्ट, मदन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। श्री कोश्यारी ने लता बोरा, राजीव बोरा एवं पार्थ बोरा को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की भरपूर सराहना की।

यहां देखिये मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान – CLICK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here