HomeUttarakhandDehradunहल्द्वानी न्यूज: ग्राफिक एरा का नया परिसर, छात्र छात्राओं से गुलजार

हल्द्वानी न्यूज: ग्राफिक एरा का नया परिसर, छात्र छात्राओं से गुलजार

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का नया परिसर आज छात्र-छात्राओं से गुलजार हो उठा। आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का यह नया परिसर नए छात्र-छात्राओं के लिए खुल गया। कोराना का संक्रमण रोकने के लिए तमाम इंतजामों के बाद विश्वविद्यालय परिसर खोला गया है। आज कैंपस में बच्चों की पढाई का दूसरा दिन है।


बारहवीं कक्षा के इम्तिहान के दौर से ही लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर युवा कल यूनिवर्सिटी खुलते ही नये उत्साह के साथ कैंपस में आये। खुशी से दमकते चेहरे कोरोना का खतरा कम होने और भविष्य संवारने की दिशा में पहला कदम उठाने के जोश को नुमाया कर रहे थे। हल्द्वानी परिसर के प्रथम बैच के छात्र छात्राओं का पहला दिन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशाल भवन देखने तथा नये दोस्तों से परिचय में गुजारा। विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों में नये छात्र-छात्राओं के लिए छोटे लेकिन रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने नये छात्र-छात्राओं को भेजे संदेश में कहा कि ग्राफिक एरा का शानदार प्लेसमेंट, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, नये कीर्तिमान और दुनिया भर में फैले एलुमिनाई का नेटवर्क छात्र.छात्राओं के सपने पूरे करने की राह खोलता है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि छात्र.छात्राएं नया सीखने और रचनात्मक कार्यों में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं।

देहरादून न्यूज: आ गया नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाज नेगी का पहला सोलो गीत ’मैमा न पूछा…’ मधुर कंठ, अच्छे बोल, मीठा संगीत और बढ़िया अभिनय

हल्द्वानी परिसर के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया कि परिसर खोलने के साथ ही थ्योरी की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है। कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को ही मास्क के साथ सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के बाद विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रयोगशालाओं को पहले ही सैनिटाइज करा दिया गया है। संस्थान के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कोविड संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments