अल्मोड़ा और बाड़ेछीना में हुए क्रिकेट के शानदार मुकाबले, जानिये आज के रिजल्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भट्ट क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा द्वारा यहां बाड़ेछीना के खेल मैदान में स्व. जोध सिंह पैनवाल स्मृति रूरल टेलैण्ट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता और…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भट्ट क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा द्वारा यहां बाड़ेछीना के खेल मैदान में स्व. जोध सिंह पैनवाल स्मृति रूरल टेलैण्ट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता और अल्मोड़ा में मेहरा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में स्व. किशन कनवाल मैमोरियल मेहरा स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग के तहत रोजक मुकाबले हुए।

बाड़ेछीना में आज आज का दूसरा क्वाटर फाईनल मैच बाड़ेछीना सीनियर बनाम चतुरभोज के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर बाड़ेछीना ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन बनाये। जिसमें हिमांशु पैनवाल ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। जवाब मै चतुभोज की टीम सभी विकेट खोकर 65 रन पर ऑल आउट हो गयी। बाड़ेछीना सीनियर से प्रमोद भट्ट, संजय सुप्याल व सुरेश सुप्याल ने 3-3 विकेट लिए ओर मैच को जीत लिया। सीनियर बाड़ेछीना के बल्लेबाज हिमांशु पैनवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल मुख्य संघटक जिला अल्मोड़ा महेन्द्र सिंह बिष्ट तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गोरना करड़िया जीवन सिंह भण्डारी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल ध्वज प्रभारी उत्तराखंड संजय दुर्गापाल, ग्राम प्रधान टाटिक गणेश भण्डारी, आयोजक भट्ट क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा के प्रबंधक कमल भट्ट आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन खिलानंद भट्ट द्वारा किया गया।
आज के मैच में अम्पायर जितेन्द्र नैनवाल और अमित पैनवाल थे तथा स्कोरिंग पवन सुप्याल ने की।

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में मेहरा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में आयोजित स्व. किशन कनवाल मैमोरियल मेहरा स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला स्वराज स्पार्टन्स तथा जीआईसी रॉयल्स के बीच खेला गया। स्वराज स्पार्टन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों पर 170 रन बनाए।

दीपक देवरी ने 58 तथा मोहित सिंह बिष्ट ने 36 रन का योगदान दिया तथा सुमित मेहरा, विक्रम बोरा तथा जगदीश बिष्ट ने 2—2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआईसी रॉयल्स की टीम ने 108 रन पर सिमट गई। अंकित सिंह ने 47 तथा सुमित मेहरा ने 29 रन का योगदान दिया। तनिष्क बिष्ट ने 4 तथा कृपाल बिष्ट ने 3 विकेट लिए। कृपाल बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं आज के दिन का दूसरा मुकाबला कसार मेहरा स्पोर्ट्स तथा मेडिकल 11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कसार मेहरा स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए। अमन बिष्ट ने 73 तथा मलय चौधरी ने 39 रन का योगदान दिया। महेंद्र ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल 11 की टीम 91 रन पर सिमट गई। संजय कुमार ने 21 तथा डीके जोशी ने 16 रन का योगदान दिया। अमन बिष्ट ने 3 तथा अरुण व उज्जवल जोशी ने 2—2 विकेट लिए। अमन बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *