Big Breaking, Uttarakhand : रिहायशी बस्ती में मकान की छत में गिरा ग्रेनेड, जोरदार धमाका, दहशत में आये लोग

सीएनई रिपोर्टर पिथौरागढ़। यहां एक रिहायशी इलाके में एक मकान की छत पर अचानक ग्रेनेड फटने से हुए जोरदार धमाके से लोग दहशत में आ…

सीएनई रिपोर्टर

पिथौरागढ़। यहां एक रिहायशी इलाके में एक मकान की छत पर अचानक ग्रेनेड फटने से हुए जोरदार धमाके से लोग दहशत में आ गये। धमाका इतना जोरदार था कि छत में दरारें आ गईं और राह चलते लोगों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गये।

दरअसल, यहां आईटीबीपी की मॉकड्रिल के दौरान हुई चूक का यह नतीजा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ग्रेनेड पैराशूट के सहारे अचानक हवा के रूख के साथ रिहायशी इलाके में जा पहुंचा और एक मकान की छत में फट गया।

दुखद : मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, पोस्ट शेयर कर लिखा ”क्या मैं एक अच्छा बेटा था?”

लोगों द्वारा सूचित किये जाने पर यहां पुलिस पहुंची और ग्रेनेड व पैराशूट को कब्जे में ले लिया। शुक्र इस बात का मनाया जा सकता है कि जब यह धमाका हुआ तब वहां कोई नही था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

पुलिस ने बताया कि बस्ते के निकटवर्ती जाजरदेवल आईटीबीपी कैंप में मॉकड्रिल चल रही थी। इसी दौरान पैराशूट के साथ बंधा ग्रेनेड हवा के रुख के साथ बस्ते पहुंच गया। जिसके बाद वहां इतना जबरदस्त धमाका हो गया।

यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में कमांडेंट आईटीबीपी नरेंद्र कुमार ने भी स्वीकार किया है कि पैराशूट के साथ यह ग्रेनेड वहां पहुंच गया।

वारदात : यहां अर्धनग्न हाल में मिली मंत्री की बुआ की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, प्रशा​सनिक अमले में हड़कंप

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की दर्दनाक मौत, साथी गम्भीर

दर्दनाक घटना : ईंट भट्ठे की चिमनी के लिए खोदा गया गड्ढा, नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत

कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 463 नए केस, 695 मरीजों ने जीती जंग, जानें ताजा आंकड़े

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *