HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: बालिकाओं का बे​हतर कैरियर चुनने के लिए किया मार्गदर्शन

अल्मोड़ा: बालिकाओं का बे​हतर कैरियर चुनने के लिए किया मार्गदर्शन

— राजकीय आदर्शन इंटर कालेज हवालबाग में काउंसिलिंग कार्यक्रम

Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आज बालिकाओं के लिए कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुपमा त्यागी, विशिष्ट अतिथि प्रीति भंडारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी एवं समन्वयक डॉ. कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को बेहतर कैरियर के चयन के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. अनुपमा त्यागी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी और उन्होंने एमबीबीएस, बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग आदि कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने छात्राओं से इंटरमीडिएट के बाद किसी न किसी व्यवसायिक पाठ्यक्रम को करने की अपील की। डॉ. अनुपमा ने छात्राओं की समूह और व्यक्तिगत काउंसलिंग भी की और उन्हें बताया कि किस तरह व्यक्तिगत साफ-सफाई व अच्छे खान-पान से स्वस्थ रह सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि प्रीति भंडारी ने छात्राओं को यह समझाने की कोशिश की कि किस तरह आत्मविश्वास एवं किसी क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखकर जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में हो सकने वाले विविध कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने काउंसलिंग कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं सार्थक बताया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर वर्ष आयोजित किया जाता है तथा इसका उद्देश्य छात्राओं को उचित कैरियर चयन के​ लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस अवसर पर नवनीत कुमार पांडे, तारा दत्त भट्ट, प्रमोद कुमार पांडे एवं सुनीता बोरा उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments