HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर में दिन दहाड़े वॉक में निकला गुलदार, फिर क्या हुआ पढ़े...

बागेश्वर में दिन दहाड़े वॉक में निकला गुलदार, फिर क्या हुआ पढ़े पूरी ख़बर

सुष्मिता थापा
बागेश्वर। शहर के नारायण वार्ड सैंज में एक गुलदार घुस गया। गुलदार के घुसने से सुबह-सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुलदार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे वन विभाग को गुलदार का रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग, पशु चिकत्सा विभाग, पुलिस व फायर ब्रिगेड से भी टीम पहुंच गई। पहाड़ो में लगातर जलते जंगल व भोजन की तलाश में लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार घुस रहे हैं। वार्ड में घुसे गुलदार को 5 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

आज सुबह लगभग 8:30 बजे नारयण वार्ड सैंज में गुलदार घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों की भीड़ अधिक होने से वन विभाग को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वन विभाग के पास पिंजरे के अलावा गुलदार पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज़र भी साथ लाई थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पिंजरे में कैद करने की कोशिस की लेकिन गुलदार पिंजरे में ना फंस संतोष दफौटी के बाथरूम में फंस गया, संतोष ने तत्परता दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज़र की मदद से गुलदार को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज़ किया। गुलदार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे वन विभाग को गुलदार का रेस्क्यू करने में करीब 5 घंटे की कड़ी मस्स्कत का सामना करना पड़ा।

वहीं डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया की गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया है। गुलदार नर है और बिल्कुल स्वस्थ है, उसकी उम्र लगभग 8 साल है और इसे जल्द ही रानीबाग सेंटर भेजा जायेगा। वहीं लोगों का कहना है की गुलदार काफ़ी बढ़ा और ताकतवर था। वन विभाग की टीम ने 3 से 4 बार ट्रेंकुलाइज किया तब जाकर उसको काबू किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments