जिलाधिकारी सविन बंसल

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाटरी पद्धति से वर्ष 2020-21 हेतु जनपद की छूटी हुई 2 विदेशी तथा 7 देशी मदिरा की दुकानों का आवंटन किया। इन आवंटित की गई कुल 9 दुकानों से 28 करोड 8 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। तहसील सभागार में आयोजित लाटरी द्वारा आवंटन कार्यक्रम में आवेदक भी मौजूद थे। विदेशी मदिरा की कुसुमखेड़ा, लामाचौड़ रोड नम्बर-1 दुकान जानकी मेहरा, मल्ली बमौरी को आवंटित हुई।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

विदेशी मदिरा की कुमुमखेड़ा, लामाचैड रोड नं.-2 दुकान देवेन्द्र मेहरा मल्ली बमौरी को आवंटित हुई। इसी प्रकार देशी मदिरा की लालकुआं नं.-1 की दुकान लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी आईटीआई, खैरना की दुकान चन्दन सिह बिष्ट निवासी हरिपुर नायक, बेतालघाट की दुकान चम्पादेवी निवासी मुक्तेश्वर धारी, बेतालघाट की दुकान पंकज कुमार झुनझुनवाला, निवासी काठगोदाम,शिवलालपुर चुंगी की दुकान केवलानन्द निवासी रामनगर को, पूनागढ क्षेत्र की दुकान पानसिह निवासी मुक्तेश्वर धारी को तथा करनपुर देशी मदिरा की दुकान नरेन्द्र सिंह खोलिया निवासी हरिपुर रतनसिह हल्द्वानी को आंवटित हुई।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe

आवंटन प्रक्रिया के दौरान आवेदक भी मौजूद थे। दुकानों का आवंटन के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश सिह टोलिया, संयुक्त आबकारी आयुक्त के. के. काण्डपाल, आबकारी निरीक्षक हरीश जोशी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here